मारवाड़ी कोई जाति नहीं, बल्कि संस्कृति है
दरभंगा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मारवाड़ी कोई जाति नहीं, संस्कृति है।
मुजफ्फरपुर। दरभंगा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मारवाड़ी कोई जाति नहीं, संस्कृति है। हमारी जन्मभूमि व कर्मभूमि बिहार है। यह कैसे आगे बढ़े, कैसे इसकी छवि अच्छी तरह निखरे, इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए। वे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की मुजफ्फरपुर शाखा के दायित्व हस्तांतरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मारवाड़ी युवा मंच की खास पहचान रही है। रक्तदान के क्षेत्र में तो यह अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। मुजफ्फरपुर ऐसे शहर में अधिकाधिक युवा इस संगठन से जुड़कर सामाजिक सरोकार के लिए प्रेरित हों, इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए। विधायक ने नई कमेटी को शुभकामना देते हुए समाजसेवा के कार्य को सतत करते रहने के लिए प्रेरित किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि राजकुमार गोयनका, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, राणी सती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद ढंढारिया, पूर्व चैंबर अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतिया, राजीव केजरीवाल, रमेश केजरीवाल, सुमित चमड़िया आदि ने भी विचार रखे। चुनाव पदाधिकारी गोपाल सक्सेरिया ने सत्र 2017-18 के लिए शाखा अध्यक्ष व उनकी टीम को शपथ दिलवाया। अध्यक्षता मनोज सर्राफ ने की। संचालन राहुल नाथानी ने किया। पिछले सत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों व कमेटी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, अरुण पोद्दार, दीपक पोद्दार, नवीन चाचान, रामगोपाल नाथानी, मनोज डागा, विनोद भरतिया, हरीश जिंदल, महेश जालान आदि भी मौजूद रहे।
---------------------
संजय खेतान अध्यक्ष, आकाश बने महामंत्री : मारवाड़ी युवा मंच की मुजफ्फरपुर शाखा के नए सत्र के लिए अध्यक्ष संजय खेतान व महामंत्री आकाश कंदोई बनाए गए हैं। साथ ही, संजय अग्रवाल, राहुल नाथानी व आयुष बंका उपाध्यक्ष, अनिल गोयनका व सुमित गिंदोरिया संयुक्त सचिव, कृष्ण कुमार ड्रोलिया कोषाध्यक्ष और रवि मोटानी, अमित खेमका, राजकुमार अग्रवाल, मनीष सिस्का, नितेश शिवानी वाला, आलोक माखरिया, अभिषेक पोद्दार, प्रिंशु मोदी, आकाश तुलस्यान, सौरभ शाह, संदीप अग्रवाल, मनीष हिसारिया, प्रवीण वर्मा, सूरज जालान, आलोक धानुका व श्याम डालमिया कन्वेनर बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।