अप्रैल 2021 से दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर दौडऩे लगेंगी यात्री ट्रेनें, जानिए कार्य कितनी प्रगति पर...
अप्रैल 2021 से दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर यात्री ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है। झंझारपुर -निर्मली रेलखंड पर तमुरिया से निर्मली तक रेल पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। दो-तीन दिनों में अधिकारियों के द्वारा रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा।

मधुबनी, जागरण संवाददाता। मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर -निर्मली रेलखंड पर तमुरिया से निर्मली तक रेल पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही रेलवे के अधिकारियों द्वारा उक्त रेल खंड का निरीक्षण किया जाएगा। फिर सीआरएस निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अप्रैल 2021 से दरभंगा-सहरसा रेलखंड पर यात्री ट्रेनें भी दौडऩे लगेंगी।
पुल ध्वस्त रहने से बंद था सुपौल व सहरसा से जोडऩे वाला रेलमार्ग :
इस बीच रेल विभाग द्वारा अधूरे पड़े घोघरडीहा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म व यात्री सुविधा के मद्देनजर सबंधित कामकाज भी पूरा कर लिए जाने की संभावना है। बता दें कि कोसी नदी पर पहले मीटर गेज की ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे पुल था। वहवर्ष 1934 में आई भूकंप में ध्वस्त हो गया था। इसके साथ ही उत्तर और पूर्व बिहार के बीच का रेल संपर्क टूट गया था। हालांकि, बाद के दिनों में दोनों इलाकों के बीच रेल संपर्क कायम तो हुआ, लेकिन कोसी नदी पर पुल निर्माण का कार्य अटका ही रहा। इस कारण दरभंगा व मधुबनी को सीधे सुपौल व सहरसा से जोडऩे वाला मार्ग बंद था।
घोघरडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म निर्माण का काम तेज गति से चल रहा :
इसी बीच छह जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने निर्मली कॉलेज के मैदान से कोसी रेल महासेतु सह नई रेलखंड निर्माण के लिए आधारशिला रखी थी। घोघरडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म व यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था को तेज गति से काम चल रहा है।
निर्मली से तमुरिया तक पटरी बिछाने का काम पूरा :
निर्मली से तमुरिया तक रेल ट्रैक बिछाने के काम में जुटे आरटीसी के चालक ऋषि अग्निहोत्री ने बताया कि अब निर्मली-तमुरिया रेलखंड के बीच ट्रैक ङ्क्षलक किया जा रहा है। निर्मली से तमुरिया तक पटरी बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। कुछ जगहों पर जंग लगे ट्रैक भी बिछाए गए हैं, जिसे हटा कर नया ट्रैक लगाया जा रहा है।
दो-तीन दिनों के अंदर अधिकारियों का निरीक्षण :
दो-तीन दिनों के अंदर विभागीय अधिकारियों के द्वारा रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में सब कुछ सही पाए जाने पर सवारी गाड़ी के परिचालन को भी विभाग से हरी झंडी मिल जाएगी। वरीय अनुभाग अभियंता नलिन रंजन बिहारी ने बताया कि निर्मली से तमुरिया के बीच रेल ट्रैक ङ्क्षलक हो चुका है। रेल विभाग का पूरा प्रयास है कि निर्मली-घोघरडीहा-झंझारपुर रेलखंड पर अप्रैल 2021 तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। घोघरडीहा रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म व यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर सबंधित सभी कामकाज को जल्द पूरा कराने को लेकर भी कार्य एजेंसी को निदेशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।