Free Bijli: बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिलने लगा जुलाई में किए रिचार्ज का रिफंड...आपको मिला क्या?
Free Bijli सीएम नीतीश कुमार ने घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत दी जाने वाली इस छूट का लाभ पोस्टपेड उपभोक्ताओं को तुरंत मिल गया लेकिन प्री पेड वालों के साथ ऐसा नहीं हुआ। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को पूरे जुलाई रिचार्ज कराना पड़ा था। अब उनको रिफंड मिलना शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सीएम नीतीश कुमार ने जुलाई में राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जुलाई से ही इसका लाभ देने का निर्देश उन्होंने दिया था।
प्रीपेड वालों को नहीं मिला था लाभ
सीएम की इस घोषणा का लाभ पोस्टपेड वाले बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल मिल गया। जुलाई माह के बिल में 125 यूनिट की छूट मिल गई। वहीं स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता यानी प्रीपेड वाले इस लाभ से वंचित हो गए।
जुलाई में मीटर कराना पड़ा था रिचार्ज
इस तरह के उपभोक्ताओं को पूरे जुलाई अपना मीटर रिचार्ज कराना पड़ा। अगस्त में उनका बिल शून्य जरूर होने लगा, किंतु जुलाई का उन्हें रिफंड नहीं मिला था। ऐसे में कई उपभोक्ता अपने पास के बिजली कार्यालय जाकर पूछने लगे थे कि सरकार की घोषणा का लाभ उन्हें कब मिलेगा?
रिफंड मिलने के बाद खुशी
स्मार्ट मीटर का बिल तैयार होने के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं के खाते में रिफंड मिलना शुरू हो गया है। इससे उनमें खुशी देखी जा रही है। कह रहे हैं...देर आयद, दुरुस्त आयद। उन्हें अब हर माह 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने के बाद ही भुगतान करना होगा।
पढ़ाई पर खर्च होगा बचत का पैसा
इस्लामपुर के रेयाज ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए पूरे जुलाई स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करते रहे। अगस्त से पैसा कटना भी बंद हो गया और दो दिन पहले रिफंड आ गया है। यह अच्छी बात है। इस पैसे का उपयोग बच्चों की शिक्षा पर होगा।
जिन्हें नहीं मिला वे भी परेशान न हों
इस बारे में मुजफ्फरपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कहा कि सरकार की पूर्व की घोषणा के अनुसार सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनके जुलाई माह का 125 यूनिट का पैसा रिफंड किया जा रहा है। किसी कारणवश यदि कुछ उपभोक्ताओं को रिफंड नहीं मिला हो तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। 20 अगस्त तक पूरे सर्किल में बिल जेनरेट हो जाएगा। उसके अनुसार सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।