मधुबनी जिले में बुनियाद केंद्र पर जरूरतमंदों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाया जाएगा
Madhubani news दो करोड़ 38 लाख 12 हजार 483 रुपये से हुआ है बुनियाद केंद्र का निर्माण वृद्ध लाचार और निशक्तों को एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं देने का प् ...और पढ़ें

मधुबनी (पंडौल), जासं। विश्व बैंक संपोषित बिहार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा सुढृीकरण योजना अंतर्गत दो करोड 38 लाख 12 हजार 483 रुपये की लागत से पंडौल का बुनियाद केंद्र बना है। उक्त बुनियाद केंद्र वर्तमान पंडौल अंचल कार्यालय के पीछे तथा पंडौल थाना के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। भवन की बनावट दूर से ही लोगों को आकर्षित करती है। वृद्ध, लाचार और नि:शक्तों को एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं देने के लिए बुनियाद केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिला प्रबंधक ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से नि:शक्ता प्रमाणपत्र के साथ ही जरूरतमंदों को निश्शुल्क कृत्रिम अंग भी लगा दिया जाएगा।
पेंशन संबंधी समस्याओं का भी समाधान होगा। नि:शक्तों व लाचार के लिए प्रशिक्षण की भी सुविधा होगी। उन्हें कानूनी सलाह देने के लिए विधि विशेषज्ञ भी यहां उपलब्ध होंगे। बुनियाद केंद्र का भवन दो तल्ला बनाया गया है। इसमें रैम्प की व्यवस्था की गई है, ताकि निशक्तों को आने जाने में सुविधा हो। फिलहाल केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर और एकाउंटेंट, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य काउंसलर नियुक्त हैं।
बेसहारा निशक्त, विधवा एवं वृद्धों के लिए खुले बुनियाद केंद्र का बीडीओ डा. अभिजीत चौधरी व सीओ नंदन कुमार ने निरीक्षण किया है। इस दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. शकील अहमद, पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, एसआइ विपिन कुमार एवं हेल्थ मैनेजर प्रियंका कुमारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह से केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
डीएम व डीईओ से मिला शिक्षक संघ के प्रधान सचिव
मधुबनी। जिला के नियमित शिक्षकों की समस्या के समाधान को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने डीएम व डीईओ से मुलाकात की। इस दौरान नियमित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को जिला स्थापना कार्यालय में जमा करने एवं सीएफएमएस से आच्छादित नियमित शिक्षकों को आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर वार्ता हुई। सेवा पुस्तिका कहां रखा जाए ताकि वह सुरक्षित रहे एवं समय पर संबंधितों को आसानी से प्राप्त हो सके। इस संबंध में श्री मिश्र ने विभागीय पत्र के आलोक में उचित सुझाव दिया। डीईओ ने कहा कि निदेशक से इस विषय में आग्रह करेंगे। निदेशक के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही डीईओ ने अपनी बात रखी। निदेशक ने कहा कि पत्र में संशोधन कर उचित समाधान निकाल लिया जाएगा। प्रधान महासचिव श्री मिश्र ने डीएम से आवंटन के अभाव में जनवरी एवं फरवरी का वेतन भुगतान नहीं होने की बात कही। इसके समाधान हेतु प्रयास करने का आग्रह किया। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक से मोबाइल पर बात की। आवंटन उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर से भी आवंटन की मांग प्रति प्रेषित किया। उक्त जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।