Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चार ट्रेनों में लगेगा उत्कृष्ट कोच, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 11:27 AM (IST)

    ट्रेन की कोच में फर्श दीवार सीलिंग से लेकर एसी बोगी के पर्दे में होगा बदलाव।

    चार ट्रेनों में लगेगा उत्कृष्ट कोच, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं

    समस्तीपुर, जेएनएन। समस्तीपुर रेल मंडल से परिचालन होने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में उत्कृष्ट कोच लगाई जाएगी। रेल प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। जल्द ही व्यवस्था में बदलाव कर यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेनों के कोचों का अपग्रेडेशन करते हुए नई सुविधा मिलेगी। इससे ट्रेनों के कोच में फर्श, दीवार, सीङ्क्षलग से लेकर एसी बोगी में पर्दे का लूक भी बदल जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बोगी एलईडी लाइट से जगमग होगी और एसी कोचों में बदबू को रोकने के लिए ट्रेनों में ऑटो जेनिटर सिस्टम को भी इंस्टॉल किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल की दरभंगा से मैसूर के लिए परिचालित होने वाली बागमती एक्सप्रेस, दरभंगा से हावड़ा जाने वाली दरभंगा-हावड़ा एक्सप्रेस, सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस और रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को शामिल किया गया है।

    प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत होंगे बदलाव

    बोगी के अंदर की सूरत किसी होटल के कमरे की तरह नजर आएगी। इसके तहत टॉयलेट््स में मार्डर्न फिङ्क्षटग्स व सोप डिस्पेंसर लगाए जायेंगे। सभी कोचों में एस ट्रैप बॉयो टायलेट लगेंगे। इतना ही नहीं, एसी कोचों में बदबू को रोकने के लिए ऑटो जेनिटर सिस्टम इंस्टॉल होंगे। कोच की पीवीसी फ्लोङ्क्षरग को बदला जाएगा। कोचों के पैनल भी बदले जाएंगे। एसी कोचों में नए डिजाइन के पर्दे भी लगाए जाएंगे। कोच के डोर-वे एवं गैंग-वे की विनाइल रैङ्क्षपग की जाएगी। कोच में सभी जगह फर्श, दीवार एवं सीङ्क्षलग में सुधार किया जाएगा। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु सभी जगह एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। आरक्षित कोचों में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। जबकि ²ष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा हेतु ब्रेल लिपि में भी सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी ।

    अच्छी क्वालिटी के लगाए जाएंगे गंतव्य बोर्ड

    योजना के तहत कोचों में स्वच्छता के लिए कई नई व्यवस्था लागू की जा रही हैं। कोच एवं शौचालय में पर्याप्त संख्या में गारबेज बैग सहित डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे। उनसे नियमित अंतराल पर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही कोच के बाहरी हिस्से पर अच्छी क्वालिटी के गंतव्य बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ओबीएचएस (ऑनबोर्ड हाउसकीङ्क्षपग स्टाफ) सुविधा से युक्त ट्रेनों में कोच मित्रों को जीपीएस आधारित अटेंडेंस सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ट्रेनों में अब हर दो घंटे पर टॉयलेट की सफाई भी की जाएगी।

     समस्तीपुर पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेनों के कोच का बदलाव होगा। फिलहाल समस्तीपुर रेल मंडल की चार ट्रेनों को शामिल किया गया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप