Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श‍िवहर में पूर्व मुखिया सुबोध राय हत्याकांड में आर्म्स के साथ शूटर समेत चार गिरफ्तार

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 06:29 PM (IST)

    Bihar Crime दो पिस्टल सात कारतूस चार मोबाइल और दो बाइक जब्त। पूछताछ में गिरफ्तार शूटरों ने किया सुबोध राय हत्याकांड का पर्दाफाश। तीन लाख रुपये में रामवन निवासी नीरज सिंह ने दी थी सुबोध राय की हत्या की सुपारी 50 हजार रुपये मिला था एडवांस।

    Hero Image
    श‍िवहर में सुबोध राय हत्‍याकांड के आरोप‍ित ग‍िरफ्तार। फोटो-जागरण

    शिवहर, जासं। शिवहर पुलिस ने आर्म्स के साथ शूटर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामवन गांव में हुए चर्चित पूर्व मुखिया सह जाप नेता सुबोध राय हत्याकांड उद्भेदन करने में सफलता पाई है। पुलिस की टीम ने रामवन गांव स्थित नीरज सिंह के घर पर छापेमारी कर रामवन निवासी नीरज सिंह के अलावा शूटर पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना के गवेंद्री निवासी उमेश सिंह, पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना के बड़कागांव निवासी सन्नी सिंह व मिट्ठू सिंह समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल और दो बाइक भी बरामद की है। इसकी जानकारी प्रभारी एसपी सह डीएसपी मुख्यालय शशि शंकर कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लाख में सुबोध राय की हत्‍या

    प्रभारी एसपी ने बताया कि पुलिस को रामवन गांव निवासी नीरज सिंह के घर पर दो बाइक पर सवार चार लोगों के आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आलोक में एक टीम गठित की गई। जिसमें जिला अभियोजन कोषांग के प्रभारी विकास कुमार राय, एसआइटी के अनिल कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, श्याम नारायण प्रसाद, वज्रा टीम के अवर निरीक्षक चंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रोहित कुमार तथा पुलिस बल को शामिल किया गया। इस टीम ने रामवन गांव स्थित नीरज सिंह के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने आर्म्स, मोबाइल और बाइक जब्त करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार उमेश सिंह, मिट्ठू सिंह व सन्नी सिंह ने नीरज सिंह द्वारा तीन लाख में सुबोध राय की हत्या की सुपारी दिए जाने की जानकारी दी। बताया कि एडवांस में 50 हजार रुपये मिले थे। जिसे पांच शूटरों के बीच दस-दस हजार रुपये बांट लिए थे। शेष ढाई लाख रुपये लेने के लिए नीरज सिंह के घर पहुंचे थे। प्रभारी एसपी ने बताया कि, हत्याकांड में शामिल मधु सिंह नामक शूटर मोतिहारी में सीएसपी लूटकांड में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। एसपी ने बताया कि, पूछताछ में यह सामने आया हैं कि सुबोध राय की हत्या को लेकर श्यामपुर भटहां थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित बनाए गए सभी नौ लोग साजिश में शामिल थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है।

    भूम‍ि व‍िवाद में हत्‍या 

    बताते चलें कि 27 जून की अलसुबह श्यामपुर भटहां थाना के रामवन गांव में पूर्व मुखिया सह जाप नेता तथा रामवन रोहुआ पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की बाबत मृतक के भाई संतोष राय के फर्द बयान के आधार पर 28 जून को श्यामपुर भटहां थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें रामवन रोहुआ के पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, पिता विनय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, बहुआरा निवासी लालू सिंह, रोहुआ निवासी गौतम सिंह उर्फ नवरत्ना सिंह के अलावा रामवन निवासी मुकेश सिंह, पंकज सिंह, मसहा निवासी दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र सिंह, रोहुआ निवासी विराज मंडल व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामले में एक आरोपित विराज मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि, 23 व 24 अगस्त को रामवन गांव स्थित नितेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, अमित कुमार सिंह, मुकेश सिंह, बहुआरा निवासी लालू सिंह, मसहा निवासी रवींद्र सिंह व रोहुआ निवासी गौतम सिंह उर्फ नवरत्ना सिंह की संपत्ति कुर्क की थी।