Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर‍िंग मामले में JDU के पूर्व एमएलए राजू सिंह को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई पुलिस

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Jan 2019 03:46 PM (IST)

    साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू सिंह पर दिल्ली में दर्ज है मामला। दिल्ली पुलिस की सूचना पर गोरखपुर एसटीएफ की सक्रियता से कुशीनगर से उनकी गिरफ्तारी हुई।

    फायर‍िंग मामले में JDU के पूर्व एमएलए राजू सिंह को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई पुलिस

    मुजफ्फरपुर/ गोरखपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर स्थित साहेबगंज के पूर्व जदयू विधायक राजू सिंह को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर कस्बे में गिरफ्तार कर लिया गया है। वे दिल्ली में अपने फार्म हाउस पर न्यू ईयर पार्टी के दौरान फायरिंग की। इसमें साथी बिल्डर की पत्नी को गोली लग गई। इसके बाद पूर्व विधायक राजू भागकर वापस मुजफ्फरपुर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की सूचना पर गोरखपुर की एसटीएफ टीम ने उनका लोकेशन ट्रेस कर जानकारी दी। इसके बाद पटहेरवा थाने के फाजिलनगर चौकी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम उन्हें हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की सुबह पहुंची दिल्ली पुलिस के साथ एसटीएफ टीम ने थाने में उनसे पूछताछ की और बाद में दिल्ली पुलिस उन्हें अपने हिरासत में लेकर रवाना हो गई।

    पुलिस के अनुसार दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पूर्व विधायक का फार्म हाउस है। सोमवार की रात वहीं पर न्यू ईयर पार्टी चल रही थी। इसमें पूर्व विधायक ने दो-तीन राउंड गोली चलाई। एक गोली उनके नजदीकी दोस्त विकास कुमार की पत्नी अर्चना के सिर में लग गई। घटना के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच मामला पुलिस के पास पहुंचते देख गिरफ्तारी के भय से पूर्व विधायक वहां से भाग निकले थे। 
    दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि पूर्व विधायक फरार हो गए हैं। इस संबंध में पटहेरवा के थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि राज कुमार सिंह राजू को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।