Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर निवासी पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव नहीं रहे, पटना में ली अंतिम सांस

पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उक्त जानकारी उनके पुत्र इंजीनियर अखिलेश यादव ने दी है। निधन की सूचना मिलने से शहर के लोग शाेकाकुल हैं। सभी दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 01:53 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 01:53 PM (IST)
सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। प्रखंड के औराई गांव निवासी राज्य के लोकप्रिय पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उक्त जानकारी उनके पुत्र इंजीनियर अखिलेश यादव ने दी है। उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है। वर्ष 2014 में जब मैं एनडीए का प्रत्याशी था तब माननीय पूर्व मंत्री के घर पर समर्थन मांंगने गया था। बोले समर्थन तो नहीं दूंंगा पर ढेर सारा आशीर्वाद है। आप चुनाव भारी मतों से जीत रहे हो। इसके बाद पवन पटेल,शोभेन्द्र जी, मृत्युंजय जी समेत सभी लोगों को अपने हाथों से चाय बना कर पिलाए थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति देंं। 

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर निवासी व गोवा की पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा का भी निधन हो गया था। उन्‍होंने दिल्‍ली में अंतिम सांस ली थी। उसके बाद इस सूचना से शहर के लोग मर्माहत हैं। दो बड़ी हस्‍ती के इस तरह से जानेे से सभी दुखी हैं।

पूर्व महामंत्री रामा शंकर प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि 

सीतामढ़ी: भाजपा  नगर मंडल के पूर्व महामंत्री एवं संस्थापक सदस्य   रामा शंकर प्रसाद के निधन पर शोक सभा हुई। अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष जय किशोर शाह ने की।उपस्थित लोगों ने उनके बारे में चर्चा करते हुए उनके किए हुए कार्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष साहू ने  कहा कि पूर्व के कार्यकाल में पूर्व महामंत्री के रूप में उनके साथ कार्य करने का मौका  मिला था। ऐसे महान आत्मा के जाने पर काफी दुख है। भविष्य में इसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। सदस्यों ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में पूर्व नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार व्याहुत, विजय स्वर्णकार, नगर मंडल के पदाधिकारी राजू श्रीवास्तव, प्रदीप, अभिषेक कुमार ङ्क्षपटू, कृषनंदन कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे। 

 

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.