Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव का दावा, खाता में जमा है 22.60 लाख रुपये

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 09:22 AM (IST)

    पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी। कहा पूर्ववर्ती महासचिव ने उन्हें मिला था नौ लाख 53 हजार 49 रुपये का मिला था प्रभार। आरोप लगाया कि उनके विरोधियों की ओर से इस मामले में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है।

    Hero Image
    कहा, अपने कार्यकाल में नया वकालतखाना भवन स्थित शौचालय को डीलक्स में परिवर्तित कराया।

    मुजफ्फरपुर, जासं। जिला बार एसोसिएशन के खाता में 22 लाख 60 हजार 679 रुपये जमा है। अपने पूर्ववर्ती महासचिव सच्चिदानंद सिंह से तीन जुलाई 2019 को एसोसिएशन के खाता में नौ लाख 53 हजार 49 रुपये का प्रभार मिला था। यह जानकारी पूर्व महासचिव प्रवीण कुमार ने सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। आरोप लगाया कि उनके विरोधियों की ओर से इस मामले में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है। मौके पर एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व आडिटर सुधीर कुमार ओझा व पूर्व सहायक सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन खाता को ही रखा गया सक्रिय

    पूर्व महासचिव ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एसोसिएशन की कई खाता को बंद करा दिया और तीन खाता को ही सक्रिय रखा। उन्होंने अपने कार्यकाल में नया वकालतखाना भवन स्थित शौचालय को डीलक्स में परिवर्तित कराया। आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया। आठ मार्च को इसका उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व अन्य चार न्यायाधीशों ने किया। पुस्तकालय में लाखों रुपये की नई पुस्तकें मंगाई गई। पुराने वकालतखाना भवन में 650 वर्ग फीट में तीन मंजिला नया भवन निर्माण कराया गया। एसडीओ कोर्ट वकालतखाना भवन में सात सौ वर्गफीट में बिल्डिंग था। इसका एक्सटेंशन एवं 35 सौ वर्गफीट में प्रथम मंजिल का निर्माण कराया गया। एसडीओ कोर्ट वकालतखाना भवन में चार सौ वर्गफीट व पुराने वकालतखाना भवन में 350 वर्गफीट में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। इस समय उन्हें पद से हटा दिया गया। एसडीओ कोर्ट भवन, पुराने वकालतखाना भवन में अधिवक्ताओं के कक्ष एवं दो दुकानों के निर्माण के लिए 41 लाख 25 हजार अधिवक्ताओं की ओर से डोनेशन मिला। इसके बाद भी उन्होंने जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ कमेटी को 22 लाख 60 हजार 679 रुपये सौंपा।  

    इनरह्वील क्लब के नए पदाधिकारियों ने संभाला पद

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सत्र 2821-22 के लिए चयनित इनरह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। स्टेशन रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पदस्थापन समारोह के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर क्लब की अध्यक्ष गार्गी श्रीवास्तव ने कहा कि नए सत्र के लिए प्रीति राज उपाध्यक्ष, रीना सिंह सचिव, बबली कुमारी कोषाध्यक्ष, डा. जयंती आइएसओ एवं सीमा श्रीवास्तव ने एडिटर बनी हैं। सभी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नए सत्र के लिए क्लब को पिंक फस्र्ट थीम मिला है। उन्होंने कहा कि क्लब स्त्री शक्ति, हेल्थ, अर्थ केयर से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा लोगों की सेवा के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।