Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, मुजफ्फरपुर में विलंब से पहुंचीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 01:29 PM (IST)

    ठंड और कोहरे के कारण अब कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है। अब इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि दरभंगा-पाटलिपुत्र एक घंटा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे और नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब थी।

    Hero Image
    कोहरे के कारण व‍िलंब से चल रही ट्रेनें, यात्री परेशान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी का असर ट्रेनों की रफ्तार पर हो रहा है। दर्जनों ट्रेनें प्रतिदिन घंटों विलंब से जंक्शन पहुंच रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से जंक्शन पहुंची। विलंब रहनेवाली ट्रेनों में नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो घंटे, दरभंगा-पाटलिपुत्र एक घंटा, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे, अवध असम एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से पहुंची। परिचालन विभाग की ओर से बताया गया कि कुहासे के कारण रफ्तार कम की गई है। इस कारण ट्रेन विलंब से पहुंच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीतलहर से बचाव को प्रखंडों को राशि आवंटित

    ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर से बचाव के लिए जिले को आठ लाख रुपये दिया है। डीएम प्रणव कुमार ने सभी सीओ को राशि का आवंटन कर दिया है। इसके तहत सबसे अधिक मुशहरी को दो लाख रुपये आवंटित किए गए। कुढऩीे को 50 हजार, मोतीपुर, पारू, औराई व सरैया को 40 हजार, साहेबगंज, सकरा, गायघाट, कटरा, मीनापुर व बोचहां को 30 हजार तथा मड़वन, बंदरा, कांटी व मुरौल को 20-20 हजार रुपये आवंटित किया गया है। डीएम ने सभी सीओ को आदेश दिया गया है कि राशि की निकासी जिस मद में की जा रही है, उसी मद में व्यय भी किया जाए। किसी भी स्थिति में राशि का विचलन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है क‍ि सोमवार की सुबह में धूप निकली लेकिन शाम में ठंड अचानक बढ़ गई। दिन और रात के तापमान में बहुत अंतर रहता है। दिन में तापमान जहां 24 डिग्री के आसपास रहता है। वहीं रात का तापमान करीब सात डिग्री तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में ज्यादा सर्तकता बरतने की जरूरत है। इस बीच अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे तथा न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पर जाकर थमा। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा।