पूर्वी चंपारण के लक्ष्मीपुर नहर में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
East Champaran News घर से खेलने के लिए निकला था बच्चा। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हो गई। शव बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि पांच फिसल जाने से नहर में गिर गया होगा।
मोतिहारी, जासं। रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर जमुनिया नहर में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सोमवार को बालक का शव नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान जितेंद्र पासवान के पुत्र राजा बाबू के रूप में हुई है। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। राजा बाबू घर में दो भाइयों में सबसे छोटा था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम वह घर से खेलने के लिए निकला था। इसी बीच वह जमुनिया नहर के पास पहुंचा, जहां उसका पांव फिसल गया और नहर में डूब गया। देर शाम तक जब वह खेल का घर नहीं लौटा तो स्वजनों को इसकी चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई, मगर वह नहीं मिला। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि शाम में उसे नहर के पास देखा गया था। इसके बाद स्वजन व ग्रामीणों के सहयोग से नहर में खोज की तो उसका शव बरामद किया गया। सोमवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
ढाई साल के बच्चे के शव मिलने के मामले में आया नया मोड़
गोविंदगंज। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकडिय़ा गांव में मक्के की खेत से एक ढाई वर्ष के बच्चे के शव मिलने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया है। मृतक कासिम की मां तमन्ना खातून ने पुलिस को आवेदन देकर रविवार को कहा कि उसकी हत्या नहीं हुई है। उसे किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के बाद मृत्यु हुई है। तमन्ना के आवेदन देने के बाद पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुट गई है। मालूम हो कि पकडिय़ा गांव के गुडु अंसारी के पुत्र कासिम का शव शनिवार को घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर मक्का की खेत से बरामद किया गया था। मामले में शुक्रवार को कासिम की मां तमन्ना ने आवेदन देकर पुत्र की अपहरण की बात कही थी। शव मिलने के बाद पुलिस पकडिय़ा के दो लोगो से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच तमन्ना ने हत्या से इंकार करते हुए दुर्घटना बताकर घटना को नया मोड़ दे दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया की अनुसंधान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।