Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jansadharan Express के कानपुर में डिरेल होने के तार बिहार से भी जुड़े, पांच रेलकर्मी पूछताछ के लिए तलब

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    Jansadharan Express Derailment मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस के दो डिब्बे कानपुर के पास पटरी से उतरे जिसके बाद उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। रेलवे सुरक्षा आयोग जांच कर रहा है। मुजफ्फरपुर में रखरखाव होने के कारण कोचिंग डिपो अधिकारी समेत पांच रेल कर्मियों को प्रयागराज बुलाया गया है। घटना भाऊपुर स्टेशन के पास हुई जहां 15 यात्री घायल हुए और ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Jansadharan Express Derailment: मुजफ्फरपुर से साबरमती बीजी जाने वाली 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के कानपुर के भाऊपुर में दो कोच डिरेल होने के मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है। इसकी जांच के लिए हाई कमीशन को बैठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमीशन आफ रेलवे सेफ्टी आफिसर (सीआरएस) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस का मेंटीनेंस मुजफ्फरपुर में होता है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन के कोचिंग डिपो अधिकारी राजीव रंजन सहित पांच रेलकर्मियों को प्रयागराज डीआरएम आफिस बुलाया गया है।

    इन लोगों को घटनास्थल भाऊपुर में भी ले जाया जाएगा। उसके बाद सभी पांचों रेलकर्मियों से प्रयागराज में फिर से पूछताछ की जाएगी। डीआरएम आफिस से पत्र मिलने के बाद सभी रेलकर्मी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।

    बता दें कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12:50 बजे मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती बीजी स्टेशन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो जनरल कोच पनकीधाम स्टेशन से आगे भाऊपुर स्टेशन के आउटर पर बेपटरी हो गए थे। ट्रेन लूप लाइन से होकर स्टेशन जा रही थी।

    इसकी गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होने से बड़ा हादसा टल गया। तेज आवाज व झटका के साथ ट्रेन रुकने पर काफी संख्या में ट्रैक किनारे यात्री कूद गए थे। इस दौरान 15 यात्रियों को चोटें आई थीं। इसके चलते अपलाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब साढ़े पांच घंटे ठप रहा था। तीनों क्षतिग्रस्त कोच को हटाकर उक्त ट्रेन को साबरमती के लिए भेजा गया था।