Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण के बलथर में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक समेत पांच बच्चे जख्मी

    वज्रपात की चपेट में आनेवालों में बलथर गांव के रामसूरत ठाकुर का पुत्र धंजीत कुमार(17) प्रदीप पटेल का पुत्र करण कुमार(14) राजकिशोर साह का पुत्र राहुल कुमार(12) राजेश साह का पुत्र ज्योतिशंकर कुमार(11) व स्वर्गीय शोधा साह के पुत्र लव साह(22) शामिल है।

    By JagranEdited By: Ajit kumarUpdated: Mon, 26 Sep 2022 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    तीन घायलों का उपचार चनपटिया अस्पताल में हो रहा है। प्रतीकात्मक फोटो

    बेतिया, जासं। बलथर में ठनका गिरने से युवक समेत पांच लोग जख्मी हो गये हैं। जिसमें दो की हालत गम्भीर है। घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बेतिया भेजा गया है। घायलों में बलथर गांव के रामसूरत ठाकुर का पुत्र धंजीत कुमार(17), प्रदीप पटेल का पुत्र करण कुमार(14), राजकिशोर साह का पुत्र राहुल कुमार(12), राजेश साह का पुत्र ज्योतिशंकर कुमार(11) व स्वर्गीय शोधा साह के पुत्र लव साह(22) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी गांव से पश्चिम श्मशानघाट जाने वाली रास्ते में जा रहे थे। अचानक बर्षा होने लगी और इसी दौरान ठनका गिरा, जिसमें पांचों जख्मी हो गये। आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे मजदूर दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। बलथर के थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन घायलों का उपचार चनपटिया अस्पताल में हो रहा है। जबकि दो को रेफर किया गया है।