Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़की का मर्डर, सहकर्मी युवती ने खोल दी पोल, मोतिहारी में चौंकाने वाली घटना

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 01:26 PM (IST)

    East champaran Crime पहले आर्केस्ट्रा में नचाया फिर गला दबाकर ले लिया जान। सहकर्मी मोहिनी के द्वारा दिए गए आवेदन में मामले को पति पत्नी के बीच का विवाद बताया जा रहा है। झगड़े के बाद ऑकेस्ट्रा संचालक के साथ मिल कर दी हत्‍या।

    Hero Image
    मोत‍िहारी में र्केस्ट्रा की नर्तकियों की हत्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मोतिहारी, जासं। पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। मामूली व‍िवाद में पत‍ि ने ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली पत्‍नी की हत्‍या कर दी। हालांक‍ि मोत‍िहारी में यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। यहां कई ऑर्केस्ट्रा संचालक है जो बाहर से लड़क‍ियों को लाते हैं। बताते चले क‍ि छौड़ादानो में ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली एक अठारह वर्षीय नर्तकी राखी सरदर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद के दौरान हत्या कर देने और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को गायब कर दिए जाने की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस को उसी ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली मृतका की सहकर्मी मोहिनी सेन ने आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि घटना के दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उसके पति सागर सरदर ने अन्य नामजद आरोपितों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में अजीत कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, ऑरकेस्ट्रा संचालक गौरव जायसवाल, मैनेजर धीरज कुमार शामिल हैं। दो-तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में अक्सर लड़कियों की संदिग्ध स्थतियों में होती है मौत

    थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर दो नामजद आरोपियों, अजीत कुमार एवं जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि छौड़ादानो में ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली लड़कियों की अक्सर संदिग्ध स्थतियों में मौत की खबरें आती रहती हैं। यहां लगभग आधा दर्जन से अधिक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप संचालित हैं। इसमें नेपाल से लेकर पश्चिम बंगाल तक की बहला-फुसलाकर लायी गयी लड़कियों से नृत्य के साथ-साथ अनैतिक कार्य भी कराये जाते हैं। जिससे यहां के युवा पीढी पर बुरा असर पड़ रहा है।