Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर से 47.50 लाख लेकर 13 वर्षो से फरार पटाखा व्यवसायी नोएडा से गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 01:57 AM (IST)

    व्यवसाय के लिए 47.50 लाख रुपये लेकर 13 वर्षो से फरार पटाखा व्यवसायी नगर थाना के छाता बाजार निवासी रहमत अली उर्फ बबलू को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले वह दुबई भाग गया था। फिर वह नोएडा आया।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर से 47.50 लाख लेकर 13 वर्षो से फरार पटाखा व्यवसायी नोएडा से गिरफ्तार

    मुजफ्फरपुर। व्यवसाय के लिए 47.50 लाख रुपये लेकर 13 वर्षो से फरार पटाखा व्यवसायी नगर थाना के छाता बाजार निवासी रहमत अली उर्फ बबलू को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले वह दुबई भाग गया था। फिर वह नोएडा आया। यहां छिपकर प्रापर्टी डीलिंग का धंधा कर रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) संदीप कुमार सिंह के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला : नगर थाना के सरैयागंज निवासी प्रियरंजन कुमार ने 11 दिसंबर 2014 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें कहा कि रहमत अली उर्फ बबलू से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। पटाखा कारोबार के लिए बबलू ने उससे वर्ष 2007 व 2009 में दो किस्तों में 47.50 लाख रुपये उधार लिया। इसके बाद तय सीमा समय में अंदर उसने रुपया नहीं लौटाया। जब भी उसे रुपये लौटाने के लिए कहा जाता वह टालमटोल करता था। 21 जून 2009 को उसने सौ रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनाकर 19 जून 2011 तक लौटाने व ऐसा नहीं करने पर कन्हौली विशुनदत्त स्थित अपना मकान उसे बेच देने का वादा किया था। इसके बाद वह फरार हो गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने परिवाद को संज्ञान लिया और रहमत अली के विरुद्ध वारंट जारी किया। इसी वारंट के आधार पर नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार कर यहां लाई।

    कई लोगों के करोड़ों रुपये लेकर रहमत भागा था दुबई : प्रियरंजन से 47.50 लाख के अलावा अन्य दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपये लेने के बाद रहमत अली वर्ष 2009 में दुबई भाग गया था। जब मामला शांत हुआ तो वह नोएडा चला आया। हालांकि प्रियरंजन के अलावा अन्य लोगों के कहीं शिकायत करने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के छाता बाजार पटाखा मंडी में रहमत अली सबसे बड़ा खिलाड़ी था। कम समय में अधिक ब्याज के लोभ में इस व्यवसाय में लाखों रुपये उधार में देने में लोगों में होड़ लगी रहती थी। इसका फायदा उठाकर रहमत करोड़ों लेकर भाग निकला।