Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran: रक्सौल में पोस्ट ऑफिस परिसर में आग लगने से मची अफरातफरी, किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई

    East Champaran News दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय प्रांगण में आग की लपटें तेजी से फैलने से शहर में अफरातफरी मच गई। पूर्व से कटे पेड़ों और सूखी पत्तियों के अलावा कबाड़ में अचानक आग लग गई।

    By Murari KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Mar 2021 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    रक्सौल दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली मुख्यपथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस प्रांगण में लगी आग।

    रक्सौल (पूर्वी चंपारण), जासं। दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय प्रांगण में आग की लपटें तेजी से फैलने से शहर में अफरातफरी मच गई। होली और शबे- ए-बरात को लेकर चहल पहल है। इस बीच पूर्व से कटे पेड़ों और सूखी पत्तियों के अलावा कबाड़ में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यालयकर्मी ने पेट्रॉलियम पदार्थो डालकर आग लगने की बात लोगो ने बताया। इस बीच तेज हवा चलने लगी जिससे आग की लपट को देखकर आसपास के लोग और राहगीर आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गस्ती पुलिस के सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार और सुशांत कुमार सदल मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया। इसकी सूचना अग्निशमन यंत्र को दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने नाले के पानी कीचड़ आदि से जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब बरामद

    रक्सौल अनुमंडल के पिपरा गांव में पुलिस ने शनिवार की देर संध्या छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब बरामद किया। इसकी जानकारी डीएसपी सागर कुमार आईपीएस ने दी। बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है। पुलिस लगातार वाहन जांच कर रही है।इस बीच गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में शराब का भंडारण किये है। दरपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरा गांव में सागर पटेल के घर छापेमारी कर 750 एमएल के नौ पीस,375 एमएल के आठ,180 के पांच और  300 एमएल के 42 पीस कुल 64 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस इस सबंध में शिकायत दर्ज कर कारोबारी गृह स्वामी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।