Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीपुर में बोरा गोदाम में लगी भीषण आग, कई जिले की दमकल आग बुझाने में देर रात तक लगी रही

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 01:34 AM (IST)

    जिले में छठ के दौरान व संपन्न होने के दिन कई जगहों पर आग लगने की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

    Hero Image
    मोतीपुर में बोरा गोदाम में लगी भीषण आग, कई जिले की दमकल आग बुझाने में देर रात तक लगी रही

    मुजफ्फरपुर : जिले में छठ के दौरान व संपन्न होने के दिन कई जगहों पर आग लगने की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसमें सबसे भीषण आग मोतीपुर के गांधी चौक स्थित बोरा गोदाम की थी। मोतीपुर गांधी चौक पर रिहायसी इलाके बीच बोरा गोदाम होने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार से इलाके में सनसनी फैल गई। गोदाम के अगल-बगल के कई गृहस्वामियों को बच्चे, मवेशी समेत दूसरे महफूज स्थान पर रात मे शरण लेनी पड़ी। कुछ लोगों ने चापाकल से अपने घरों पर पानी पटाकर आग से बचाव किए। गुरुवार की शाम में लगी आग को बुझाने के लिए मुजफ्फरपुर के अलावा चकिया, मोतिहारी से भी दमकल मंगाया गया। फिर भी देर रात तक आग नहीं बुझा पाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पहले फैक्ट्री चलती थी। जिला प्रशासन में शिकायत करने पर फैक्ट्री बंद कर बोरा गोदाम खोल दिया गया। यह गोदाम मोतीपुर के सोनू अग्रवाल का बताया गया है। फायरकर्मी कृष्णा यादव, राजेश गुप्ता, गौरव कुमार 13000 लीटर फायर की ब्राउज गाड़ी लेकर देर रात तक बुझाने में लगे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्नीचर दुकान की छत पर पटाखे से लगी आग

    चंद्रलोक चौक के समीप छठ के संध्या घाट के दिन शाम में राकेट पटाखा छोड़ने से एक फर्नीचर दुकान की छत पर रखे कार्टन में आग लग गई। फर्नीचर दुकानदार ने दो हजार का क्षति बताया।

    comedy show banner
    comedy show banner