Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLA Raju Kumar Singh: साहेबगंज के BJP विधायक पर प्राथमिकी, रोड शो में पैसे बांटने का आरोप; वीडियो वायरल

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। राजद उम्मीदवार की ओर से उन्हें आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई थी। उन्होंने इस मामले से प्रेक्षक को भी अवगत करा दिया था। इसके बाद साहेबगंज बीडीओ को प्राथमिकी कराने का आदेश दिया गया था। बीडीओ के बयान पर ही आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मामला दर्ज हुआ है।

    By babul deep Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 24 May 2024 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    साहेबगंज के BJP विधायक पर प्राथमिकी, रोड शो में पैसे बांटने का आरोप; वीडियो वायरल

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी के चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में विधायक राजू कुमार सिंह के द्वारा रुपये बांटने के आरोप में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर यह प्राथमिकी कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए साहेबगंज के बीडीओ ने थाने में आवेदन दिया है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बताया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। राजद उम्मीदवार की ओर से उन्हें आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई थी।

    उन्होंने इस मामले से प्रेक्षक को भी अवगत करा दिया था। इसके बाद साहेबगंज बीडीओ को प्राथमिकी कराने का आदेश दिया गया था। बीडीओ के बयान पर ही आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मामला दर्ज हुआ है। अब आगे इसमें पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

    विधायक से पूछताछ करेगी पुलिस

    बताया गया कि विधायक से भी पुलिस इस मामले में पूछताछ कर सकती है। उनका भी बयान लिया जाएगा। पुलिस यह जानना चाहेगी कि प्रसारित वीडियो में रुपये बांटते हुए जो दिख रहे हैं, उसमें कितनी सच्चाई है और किस परिस्थिति में रुपये बांटे गए थे। इन सभी बिंदुओं को समेटती हुए जांच आगे बढ़ेगी।

    विदित हो कि पिछले दिनों साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह चुनाव प्रचार के दौरान वाहन पर सवार थे। उनके अगल-बगल में कई समर्थक भी थे। इसी दौरान वह अपनी जेब से रुपये निकालकर वाहन के नीचे एक व्यक्ति को देते हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

    इस मामले में साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि रोड शो के दौरान पानी लाने के लिए कार्यकर्ता को पैसे दिए थे। गंदी राजनीति के तहत इसे रुपये बांटने की बात कही जा रही। दूसरी ओर कट्टा लेकर चलने की बात कहने वाले का वीडियो प्रसारित होने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    ये भी पढ़ें- Buxar Lok Sabha Election: बक्सर में कांटे का मुकाबला, मिथिलेश तिवारी और सुधाकर सिंह को अपनों से खतरा

    ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: कहां गायब हैं अश्विनी चौबे, नीतीश कुमार भी नहीं ले रहे नाम, आखिर क्या है चक्कर?