Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर गायिका Anuradha Paudwal बोलीं, अच्छा प्लेटफॉर्म मिले तो गायन के क्षेत्र में बच्चे बढ़ेंगे आगे

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Feb 2020 09:42 AM (IST)

    Anuradha Paudwal कोल्हुआ स्थित डॉ. राम प्रसाद स्टेट आशा विहार प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड मेगा टाउनशिप के भूमि पूजन के अवसर पहुंचीं थीं मुजफ्फरपुर।

    मशहूर गायिका Anuradha Paudwal बोलीं, अच्छा प्लेटफॉर्म मिले तो गायन के क्षेत्र में बच्चे बढ़ेंगे आगे

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मशहूर गायिका पद्मश्री Dr. Anuradha Paudwal ने कहा कि अच्छा प्लेटफॉर्म मिले तो गायन के क्षेत्र में बच्चे काफी आगे बढ़ सकते हैं। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वे शुक्रवार को कोल्हुआ स्थित डॉ. राम प्रसाद स्टेट आशा विहार प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड मेगा टाउनशिप के भूमि पूजन के अवसर पर मीडिया को संबोधित कर रहीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायन का महत्व

    उन्होंने नई पीढ़ी के बच्चों को अच्छे गुरुओं की संगत में रहकर आगे बढऩे का संदेश दिया। माहौल अच्छा हो तो गायन का महत्व काफी बढ़ जाता है। इसके पहले उन्होंने बिहार की माटी को नमन कर छठ और हिंदी फिल्मी गीतों से समां बांध दिया। छठ गीत 'कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए...' पर उन्होंने भरपूर तालियां बटोरींं। इसी तरह आशिकी फिल्म के गाने 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना...' पर तालियों की गडग़ड़ाहट बज उठी।

    लोगों का भरोसा उठता

    उन्होंने कहा कि बहुत सारे बिल्डरों से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। लेकिन आशा विहार के द्वारा काफी टाउनशिप बसाई गई है। इनकी तारीफ सभी जगह हो रही है। इसलिए ये इनका ब्रांड एंबेसेडर बनकर आईं हैं। उन्होंने इस कंपनी के प्रबंधक निदेशक अश्विनी कुमार गुप्ता को बधाइयां देते उन्हें मुंबई आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि वहां भी कुछ टाउनशिप बसाएं। वहीं इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक के कहा कि यहां 642 फ्लैट, 34 दुकानें, बच्चों के लिए एक आकर्षक नर्सरी स्कूल, 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक अस्पताल, एक क्लब हाउस, बैंक्वेट हॉल, स्वीमिंग पुल, पार्किंग आदि की सुविधाएं हैं। मौके पर राजद नेता देवी लाल, करण गुप्ता सहित कई बिल्डर, चिकित्सक आदि मौजूद थे।  

    comedy show banner
    comedy show banner