Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहें मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. एएम दास, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

    Muzaffarpur news एफआरसीएस की डिग्री लाने वाले शहर के पहले चिकित्सक डॉ एएम दास का निधन। सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में पंचतत्‍व में हुए विलीन। पुत्र डा. सम्यक दास ने दी मुखाग्नि। राजनीति सामाजिक व चिकित्सा जगत के लोगों ने दी श्रद्धांजलि।

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    जीवन के अंतिम क्षण तक पीड़ित मानवता की सेवा में रहे डाॅ. दास।

    मुजफ्फरपुर, जासं। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. एएम दास का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में हुआ। शहर के चिकित्सक व विभिन्न समाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उनको अंतिम विदाई दी।सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में उनके पुत्र डा. सम्यक दास ने मुखाग्नि दी। इससे पहले राजनीति, सामाजिक व चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वरीय चिकित्सक डा. हेमचन्द्र लाल कर्ण ने कहा कि डा.दास के निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर अस्पताल से हुए थे सेवानिवृत्त

    उनका इलाज करने वाले एसकेएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.दीपक कर्ण ने बताया कि सदर अस्पताल से सेवानिवृत्त होने के बाद वे ब्रहम्पुरा में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे। अपने जीवन के अंतिम क्षण तक वे पीड़ित मानवता की सेवा करते रहे। इंग्‍लैंड से एफआरसीएस की डिग्री लेकर आने वाले शहर के पहले चिकित्सक थे। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र डा. समन्यक दास व बहू डा. रचना इंग्‍लैंड में चिकित्सक हैं। उनकी एक बेटी डा.सौम्या व दमाद डा. प्रभात कुमार तथा दूसरी पुत्री डा.शाश्वता व पति ई. विकास अमेरेिका में रहते हैं। उनके निधन से चिकित्सक जगत की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। सांसद अजय निषाद ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे एक बेहतर चिकित्सक के साथ नेक दिल इंसान रहे। उनके निधन से जो समाज को क्षति हुई उसकी भरपाई नहीं हो सकती है।

    इन लोगों ने व्‍यक्‍त किया शोक

    एसकेएमसीएच के न्यूरो विभागाध्यक्ष डा. दीपक कर्ण, डा.एचएन भारद्धाज, डा अरुण शाह, पूर्वी चंपारण आइएमए के अध्यक्ष डा. आशुतोष शरण, डा. पीसी वर्मा, डा. एके दास, डा. एनके मिश्रा, वरीय चिकित्सक डा.टीके झा, डा.हेमचन्द्र लाल कर्ण, डा. अरुण शाह, डा.एचएन भारद्धाज, डा.एनके मिश्रा, डा.स्मिता कर्ण, डा. भानू शंकर श्रीवास्तव, डा.एके दास, डा.ज्याेति, डा.पीसी वर्मा, डा.एनकेपी सिन्हा, डा. विकास, पूर्वी चम्पारण आईएमए के अध्यक्ष वरीय चिकित्सक डा.आशुतोष शरण, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने शोक जताया।