Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ा गया फर्जी टीटीई, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली; अब खुलेंगे कई राज

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:20 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ ने एक फर्जी टीटीई को गिरफ़्तार किया है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके पास से रेलवे के फर्जी पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। गिरफ्तारी से रेलवे में फर्जी भर्ती रैकेट का खुलासा हो सकता है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ा गया फर्जी टीटीई। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन से वाणिज्य विभाग ने आरपीएफ के सहयोग से फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रविन्द्र कुमार बताया गया है। इसके पास से चौंकाने वाले सामान बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ पोस्ट पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से फर्जी टर्मिनल मोबाइल, जिसमें रेलवे कर्मचारी जैसा ऐप लोड किया था। रेलवे का फर्जी परिचय पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, भारतीय रेलवे का फर्जी मेडिकल कार्ड, 4980 रुपये तथा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की फोटो कॉपी जब्त की गई है।

    हो सकता है बड़ा खुलासा

    आरोपी से पूछताछ कर जीआरपी को सौंप दिया है। इसकी गिरफ्तारी से रेलवे में फर्जी भर्ती कराने वाले एक और रैकेट का पता चल सकता है। विदित हो कि सोनपुर जीआरपी में पिछले साल कांड अंकित किया गया था। सोनपुर थानाध्यक्ष फर्जी टीटीई को शीघ्र रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

    सोनपुर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के आदेशा पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व एवं निगरानी में पूरे सोनपुर मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा था।

    इसी क्रम में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर किला बंदी टिकट जांच अभियान चल रहा था। 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस कोच संख्या एस-वन में एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रियों से टिकट की जांच करता देखा गया।

    जांच के नाम पर कर रहा था वसूली

    मौके पर तैनात वरिष्ठ टिकट परीक्षक (सीनियर टीटीई) संतोष कुमार मीना को उक्त व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध मालूम हुआ। उससे जब पूछताछ की गई तो कोई वैध रेलवे पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किया। काफी देर तक वह अपना परिचय पत्र दिखाकर चकमा देता रहा। वह रेलवे का कर्मचारी बताकर यात्रियों से टिकट जांच के नाम पर वसूली कर रहा था।

    इसकी सूचना सीनियर डीसीएम को देने के साथ चीफ टिकट इंस्पेक्टर (स्टैटिक) संगीत पांडेय को दी गई। उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। सीनियर डीसीएम ने वरिष्ठ टिकट परीक्षक की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

    इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से केवल अधिकृत एवं वर्दीधारी रेलकर्मियों से ही संपर्क करने तथा किसी संदिग्ध गतिविधि की व्यक्ति मिलने पर आरपीएफ या हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना देने को कहा है। ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके।