भारत-नेपाल सीमा पर जाली नोट जब्त, दो गिरफ्तार, पश्चिम चंपारण का मामला
पश्चिम चंपारण में 7.5 हजार के जाली नोट के साथ दो धंधेबाज धराए एसएसबी 44 वीं बटालियन के भिखनाठोरी बीओपी ने की छापेमारी धराए जाली नोट के धंधेबाज नौतन और शिकारपुर थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले ।
पश्चिम चंपारण, जासं। एसएसबी 44 वीं बटालियन ने भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र में जाली नोट के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा है। गुप्त सूचना पर छापेमारी एसएसबी के भिखनाठोरी बीओपी की ओर से की गई। जाली नोट के धंधेबाजों को बॉर्डर से निकलकर गांवों की ओर जाते हुए वन विभाग के भवानीपुर चेक पोस्ट के पास हीं पकड़ लिया गया। उनके पास से 7.5 हजार के जाली नोट जब्त किए गए हैं । धराए धंधेबाजों में नौतन थाना के बरियारपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार और शिकारपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ीकुईया गांव निवासी कृष्णा कुमार शामिल हैं। इनके पास से जो नोट जब्त किया गया है , उनमें सौ रुपये के 73 नोट और पचास रुपये के चार नोट हैं। एसएसबी बीओपी के उपनिरीक्षक दर्शन लाल ने बताया कि जाली नोट के साथ पकड़े गए धंधेबाजों को सहोदरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । एसएसबी की इस छापेमारी में जवान चंद्रभूषण कुमार , विजय कुमार, विनायक कामले, जादू विश्वास शामिल रहे । एसएसबी द्वारा धराए जाली नोट के धंधेबाजों से पूछताछ के बाद पुलिस भी उनसे पूछताछ की है। सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
24 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
एसपी के आदेश पर बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोलचौक टोला में छापेमारी कर लगभग 24 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।इस बाबत थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मनोज पटवा अपने घर से शराब का धंधा करता है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के सहयोग से छापेमारी कर कार्रवाई की गई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 56/21 दर्ज कर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।