Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर में ईवीएम की हुई ‘लाइनअप’, हर सीट पर पहुंचेगी चुनावी मशीन

    By Babul Deep Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 09:15 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में आगामी चुनावों के लिए ईवीएम मशीनों की तैयारी पूरी हो गई है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का लाइनअप कर दिया गया है, ताकि हर मतदान केंद्र पर मशीनें समय पर पहुंच सकें। प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो।

    Hero Image

    ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रैंडमाइजेशन का कार्य हुआ पूरा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रैंडमाइजेशन शुक्रवार को पूरा हुआ। इसके बाद विधानसभावार इसका आवंटन कर दिया गया। इस दौरान सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सभी विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक, उम्मीदवार और उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान 88-गायघाट, 89-औराई, 90-मीनापुर, 91-बोचहां (अ.जा.), 92-सकरा (अ.जा.), 93-कुढ़नी, 94-मुजफ्फरपुर, 95-कांटी, 96-बरूराज, 97-पारू एवं 98-साहेबगंज विधानसभा के लिए उपलब्ध कराई गई ईवीएम का रैंडमाइजेशन किया गया। प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत और पारदर्शी ढंग से संपन्न की गई, जिससे किसी भी प्रकार की शंका या मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नहीं रहे।

    द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत मतदान केन्द्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया। साथ ही, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सुरक्षित मशीनों की सूची भी तैयार की गई, जिन्हें मतदान दिवस के दौरान किसी मशीन में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में प्रतिस्थापन के लिए रखा जाएगा। रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची और सुरक्षित मशीनों की सूची सभी उम्मीदवार और उपस्थित प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। द्वितीय रैंडमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पोर्टल के माध्यम से की गई। आयोग द्वारा अनुमोदित यह प्रणाली सभी चरणों में डाटा सुरक्षा और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है। सभी उम्मीदवार और प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया पर संतोष जताया।

    मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर करें सुनिश्चित

    मुजफ्फरपुर : जिले के मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट सौंपने को कहा है। व्हील चेयर को पूरी तरह से दुरूस्त व साफ सफाइ कराने का आदेश दिया है। प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध रिपोर्ट मांगी गई है।