बिहार में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को
इंटीग्रेटेड बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ 19 अगस्त तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। 19 अगस्त तक ...और पढ़ें

दरभंगा/मुजफ्फरपुर, जासं। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर 14 अगस्त तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इंटीग्रेटेड बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ 19 अगस्त तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। 19 अगस्त तक आवेदन लेने के बाद परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। वहीं 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। बताया कि अबतक कुल 3478 आवेदन मिले हैं। इसमें से 2549 आवेदकों ने अपना आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। अबतक किए गए आवेदनों में 1298 पुरुष और 1251 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के ही चार बीएड कालेजों वसुंधरा टीचर ट्रेङ्क्षनग कॉलेज मुजफ्फरपुर, शहीद प्रमोद बीएड कालेज मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कालेज आफ एजुकेशन वैशाली और माता सीता सुंदर कालेज आफ एजुकेशन सीतामढ़ी में इस कोर्स का संचालन हो रहा है। इस कोर्स में सभी कालेजों में 100-100 समेत कुल 400 सीटें निर्धारित हैं।
सीबीएसई से संबद्ध दो स्कूलों में बवाल, वीडियो वायरल
जासं, मुजफ्फरपुर : सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड में कुछ छात्रों के खराब रिजल्ट आने से गुस्सा कम नहीं हो रहा। शनिवार को फिर दो स्कूलों में बवाल किया गया। पीएनटी चौक के समीप एक स्कूल में कुछ असामाजिक तत्वों के आने पर मिठनपुरा थाने की पुलिस तुरंत पहुंच गई। इसके बाद सभी भाग खड़े हुए। वहीं सीबीएसई से संबद्ध एक स्कूल में शिक्षकों के साथ मारपीट और तोडफ़ोड़ का वीडियो वायरल हुआ। तहकीकात करने पर किसी ने पुष्टि नहीं की। मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि स्कूलों को बदनाम करने के लिए बाहर का वीडियो भी भेजकर सनसनी फैलाई जा रही है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
जलजमाव के कारण जिला स्कूल का शिक्षक नियोजन केंद्र बदला
जासं, मुजफ्फरपुर : जिले के नगर निकाय, प्रखंड, पंचायत नियोजन इकाईयों में नियोजन हेतु काउंसिङ्क्षलग एवं स्थल के संबंध में डीईओ ने आदेश जारी किया है। जलजमाव के कारण जिला स्कूल में नियोजन काउंसिङ्क्षलग के लिए कुछ प्रखंड के बनाए केंद्र को बदला गया है। 9 एवं 10 अगस्त को होने वाली काउंसिङ्क्षलग में जिला स्कूल से बदल कर तिरहुत एकेडमी उच्च विद्यालय अघोरिया बाजार चौक में किया गया है। 9 अगस्त को वहां नियोजन इकाई कुढनी एवं सरैया के छह से आठ वर्ग के लिए गणित-विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू की काउंसिङ्क्षलग होगी। उक्त दोनों प्रखंड में 10 अगस्त को तिरहुत एकेडमी में एक से पांच वर्ग के लिए सामान्य एवं उर्दू की काउंसिङ्क्षलग होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।