मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
कुछ अतिक्रमणकारी झोपड़ी बनाकर रह रहे। लेकिन बियाडा अधिकारियों की यह सब नजर नहीं पड़ती। चोरी छिनतई की घटना होने पर ये लोग पुलिस और बियाडा अधिकारी को मदद भी नहीं करते। बेला औद्योगिक क्षेत्र के सभी इंट्री गेट खुले हैं। नाइट गाइड रात को नजर नहीं आते।

मुजफ्फरपुर, जासं । बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज-एक और दो में अतिक्रमणकारियों ने खुलेआम कब्जा जमा लिया है। बजाप्ता चाय-नाश्ते की दुकानों के साथ छोटे-छोटे होटल भी खोल दिए गए हैं। कुछ अतिक्रमणकारी झोपड़ी बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे। लेकिन बियाडा अधिकारियों की यह सब नजर नहीं पड़ती। चोरी, छिनतई की घटना होने पर ये लोग पुलिस और बियाडा अधिकारी को मदद भी नहीं करते। बेला औद्योगिक क्षेत्र के सभी इंट्री गेट खुले हैं। कुछ जगहों पर लगाए भी गए हैं। नाइट गाइड रात को नजर नहीं आते। इसके कारण कोई भी व्यक्ति बेला औद्योगिक क्षेत्र में रात को भी भ्रमणशील रहते हैं। उद्यमियों द्वारा काफी दिनों से इंट्री गेटों पर लोहे का गेट लगाने की मांग किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अतिक्रमणकारियों के चाय-नाश्ते की दुकान पर रात के अंधेरे में नशाखोर भी पहुंचते हैं।
कई जगहों पर बना लिया रास्ता
बियाडा की बाउंड्रीवाल तोड़ कर कई जगहों पर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने रास्ता बना लिया है। बियाडा अधिकारी को इसकी जानकारी रहने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते। फेज-2 में जहां अवैध मांस की फैक्ट्री जब्त की गई थी, उस इलाके में भी बियाडा के बाउंड्रीवाल तोड़कर रास्ता बना लिया गया है।अतिक्रमण की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों का मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
- कुछ अतिक्रमणकारी झोपड़ी बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे
- चोरी, छिनतई की घटना होने पर ये लोग पुलिस और बियाडा अधिकारी की भी मदद नहीं करते
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।