Bihar Crime News: बैंक लूटने पहुंचे बदमाश, पुलिस के साथ हो गई मुठभेड़; 2 को लगी गोली
सोमवार को सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। बदमाश यहां इंडियन बैंक लूटने के लिए पहुंचे थे और उससे पहले ही मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में भी गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान सरैया का सुंदरम कुमार और कच्ची-पक्की सुस्ता इलाके का दीपू कुमार के रूप में हुई।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में सोमवार को इंडियन बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।
इन्हें लगी गोली
घायल बदमाशों में सरैया का सुंदरम कुमार और कच्ची-पक्की सुस्ता इलाके का दीपू कुमार शामिल है। इसके पास से दो पिस्टल, नाइन एमएम की 12 से अधिक गोलियां व बाइक जब्त की गई हैं। एसएसपी राकेश कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंचकर घायलों को देखा। उन्होंने कहा कि दो बदमाशों को गोली लगी है।
पुलिसकर्मियों ने बैंक को लुटने से बचा लिया। बनघारा स्थित इंडियन बैंक की शाखा को लूटने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह बदमाश पहुंचे थे। इनकी संदिग्ध गतिविधि देख चौकीदार ने तुरंत थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे।
बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस को आते देख सभी बदमाश बाइक से अलग-अलग रास्ते से भागने लगे। थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ उनका पीछा करना शुरू किया। पुलिस से घिरते देख बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। हालांकि अन्य चार रास्ता बदलकर भाग निकले। गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि बैंक पर पहुंचे बदमाशों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है। घायल दोनों बदमाशों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इसके मद्देनजर अन्य थानों से संपर्क कर रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।