Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के इन गांवों में सूक्ष्म उद्योग परियोजना की हुई शुरुआत

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 12:00 PM (IST)

    Muzaffarpur news गांव में मिलेगा रोजगार युवा व महिलाएं आर्थिक व शारीरिक रूप से होंगी स्वस्थ। डा.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति ने की मशरूम उत्पादन तकनीकी की शुरुआत। आरयू के माध्यम से ग्रा‍मीणों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    हर परिवार को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये की होगी आमदनी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    सरैया, जासं। प्रदेश में सर्वप्रथम फसल अवशेष आधारित सूक्ष्म उद्योग परियोजना (मशरूम उत्पादन तकनीकी) की डा.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डा.आरसी श्रीवास्तव ने आनंदपुर गंगोलिया व गोरीगामा गांव में शुरुआत की। कुलपति ने कहा कि यह माड्यूल बिहार ही नहीं पूरे देश में मील का पत्थर साबित होगा। इससे गांव में रोजगार मिलेगा। साथ ही गांव के युवा व महिलाएं आर्थिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगी। मशरूम वैज्ञानिक डा.दयाराम ने कहा कि गांव में अब रोजगार अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा। आरयू के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित कर मशरूम उत्पादन से लेकर गांव में गुलाल बनाना, केले के रेशे से उत्पाद बनाना आदि सिखाया जाएगा। इससे हर परिवार को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये की आमदनी हो सकती है। साथ ही गांव में मशरूम के उत्पादन व उसके उपयोग से कुपोषण को गांव से भगाया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोलिया गांव में समारोह में सौ मशरूम बैग दिए गए। साथ ही गांव की सौ महिलाओं को विभिन्न कार्यों में मशरूम उत्पादन के लिए लगाया गया। अगली कड़ी में वर्मी कंपोस्ट व गुलाल बनाने का भी प्रशिक्षण देकर गांव में रोजगार का सृजन किया जाएगा। मौके पर डा.एसएस कुंडू, निदेशक प्रसार शिक्षा डा.मोतीलाल मीणा आदि थे।

    प्रत्येक वार्ड में लगा नल-जल योजना का बोर्ड, शिकायत कोषांग का नंबर जारी

    मुजफ्फरपुर : नल जल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए शहरवासी नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 787003117 पर काल कर सकते हैं। नगर निगम के निर्देश पर शहर के सभी वार्डों में पांच-पांच स्थान पर योजना का बोर्ड लगाया जा रहा है। बोर्ड पर काम करने वाले संवेदक का नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ-साथ नगर निगम का हेल्पलाइन प्रदर्शित किया गया है। बताते चलें कि नल-जल योजना के तहत 44 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में मिनी पंप एवं पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। नगर निगम की टीम इन दिनों प्रत्येक वार्ड में जाकर नल-जल योजना के कार्य की जांच कर रही है। नगर आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा हेल्पलाइन जारी किया गया ताकि लोग इससे संबंधित अपनी शिकायत कर सके। उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। बोर्ड पर पानी आपूर्ति का समय प्रदर्शित किया गया है। निगम के मिनी पंप से सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से दो बजे तक तथा शाम 4.30 बजे से संध्या 7.30 बजे तक पानी की आपूर्ति की जाएगी।

    फरदो नाला की उड़ाही अंतिम चरण

    मुजफ्फरपुर : शहर के मुख्य ड्रेन फरदो नाला की उड़ाही अंतिम चरण में पहुंच गई है। अबतक 2717 मीटर नाले की उड़ाही हो चुकी है। अब 280 मीटर नाले की उड़ाही और करनी है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को उम्मीद है कि इस बार मोतीझील समेत आसपास के मुहल्ले में जलजमाव नहीं होगा। नगर आयुक्त को उम्मीद है कि दो से तीन दिनों में फरदो नाला की उड़ाही कार्य पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद नाला खोल दिया जाएगा।