चूहे की खतरनाक हरकत सामने आने के बाद ट्रेनों की जांच व्यवस्था में बदलाव, डीआरएम ने जारी किया आदेश
समस्तीपुर रेल मंडल ने ट्रेनों में शॉर्ट-सर्किट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी ट्रेनों के कोच में वायरिंग की जांच कराने का आदेश दिया है। यह फैसला 25 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई घटना के बाद लिया गया जिसमें चूहे के कारण शॉर्ट-सर्किट हुआ था। डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों के कोच में कभी पैनल खुले रहने तो कभी मानक के अनुरूप वायरिंग नहीं होने से शार्ट-सर्किट की घटना हो रही है। इसे देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली सभी ट्रेनों के कोच में लगे वायरिंग की जांच होगी।
इसको लेकर समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है। विदित हो कि 25 अगस्त को जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एक एसी कोच के इलेक्ट्रिक पैनल अचानक धुआं उठने लगा था।
जांच-पड़ताल से पता चला कि चूहा घुस जाने से शार्ट-सर्किट हो गई थी। इसके चलते कोच में धुआं भरने से यात्रियों के बीच आग लगने की हल्ला होने पर अफरातफरी मच गई थी। कोच में चल रहे मैकेनिक द्वारा बाद में सही कर लिया गया।
यह घटना देर रात उक्त ट्रेन के बी-5, कोच में घटी थी। इस घटना को कई यात्रियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर भी डाल कर प्रसारित किया था।
वंदे भारत का गेट लाक नहीं होने से मची अफरातफरी
मुजफ्फरपुर : वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में कुछ यात्रियों के गेट पर खड़े हो जाने के कारण गेट लाक नहीं होने के कारण कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने तुरंत सभी को गेट से उतारा गया।
उसके बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया। हुआ यह कि गोरखपुर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलने के लिए सिग्नल हो गया। इस बीच कुछ बिना टिकट यात्री गेट के पास खड़े हो कर पटना जाने की जिद करने लगे।
गेट बंद नहीं होने गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही थी। इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारी को गई। इस बीच आरपीएफ ने सभी को उतार कर गेट बंद कराया। तब गाड़ी चल पड़ी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ विद्यार्थी आ गए थे। बाद में उनको हटा दिया गया। समय से ट्रेन खुल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।