Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अवैध शराब आपूर्ति के लिए रांची-NCR समेत कई जगहों पर ED का शिकंजा, 75.6 लाख रुपये नकद जब्त

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:57 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति के मामले में गुरुग्राम रांची समेत कई शहरों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 75.6 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। जांच में पता चला कि सुनील भारद्वाज नामक व्यक्ति अरुणाचल प्रदेश में डिस्टिलरी इकाइयां स्थापित कर अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था। ईडी ने पहले भी इस मामले में संपत्ति कुर्क की है।

    Hero Image
    ED ने बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति के मामले में गुरुग्राम, रांची समेत कई शहरों में तलाशी अभियान चलाया।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार राज्य में शराब की अवैध आपूर्ति के मामले में बुधवार को गुरुग्राम, रांची, नाहरलागुन, नामसाई और मुजफ्फरपुर में सात जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें 75.6 लाख रुपये नकद, कई आपत्तिजनक सामग्री, दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में ईडी की ओर से गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। बताया गया कि ईडी ने बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति के लिए मेसर्स सुनील भारद्वाज और अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दायर विभिन्न मामलों और आरोपपत्रों के आधार पर जांच शुरू की थी।

    ईडी की जांच में पता चला कि सुनील भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के सोलन में मेसर्स काला एएमबी ब्रेवरी एंड डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड का संचालन करता है। अरुणाचल प्रदेश के सहयोगी दोरजी फुंटसो ख्रीमे के साथ मिलकर उसने अरुणाचल प्रदेश में डिस्टिलरी इकाइयां स्थापित कीं।

    शराब की दुकानें चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु कई संस्थाएं स्थापित कीं, जिनका उपयोग अरुणाचल प्रदेश में खपत के लिए बिहार और अन्य राज्यों में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने के लिए किया जा सकता था।

    इसके अतिरिक्त बिहार में अवैध रूप से आपूर्ति की गई शराब के खरीदारों से भुगतान प्राप्त करने के लिए कई बैंक खाते खोले। इन संबद्ध संस्थाओं का लाभ उठाकर, अपराध से आय अर्जित की गई। इस मामले में, 5 दिसंबर, 2023 को 9.31 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है।

    19 मई, 2025 को अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज की गई थी। वर्तमान तलाशी अभियान में, अवैध शराब की बिक्री से संबंधित हस्तलिखित डायरियाँ, बहीखाते, मिलान खाते, संपत्ति के दस्तावेज़ और 1.5 लाख रुपये की नकदी सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले हैं। 75.6 लाख रुपये भी ज़ब्त किए गए हैं।