आटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत; बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा
East Champaran road accident बिहार के पूर्वी चंपारण में तेतरिया के राजेपुर से मोतिहारी के बैरिया देवी स्थान पर शिवचर्चा में भाग लेने आ रहे थे सभी लोग। मरने वालों में चार महिला व एक बच्चा शामिल तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक टेम्पो चालक फरार।