Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran MLC Chunav Result 2022: मोतिहारी में निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को म‍िली जीत

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 08:47 PM (IST)

    Motihari MLC Chunav Result 2022 मोतिहारी में निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर स‍िंह चुनाव जीते राजद प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू देव को 217 मतोंं से हराया। प्रथम वरीयता के मतोंं से नहीं हुआ फैसला छठे वरीयता की गिनती में महेश्वर ने दर्ज की जीत।

    Hero Image
    जीतने के बाद समर्थकों संग मतगणना केंद्र से बाहर निकलते पूर्व विधायक महेश्वर सिंह। फोटो-जागरण

    मोतिहारी, जासं। बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार कोटे के लिए हुए चुनाव में कांटें की टक्कर में निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर स‍िंंह छठे वरीयता के मतों की गिनती में 217 मतों से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर राजद के पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव रहे। वहीं प्रथम वरीयता की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे एनडीए के प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता द्वितीय वरीयता की गिनती में दौड़ में पांचवे राउंड में बाहर हो गए। प्रथम वरीयता में मिले मतों में राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को 1791 मत, राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू गुप्ता को 1832 मत व महेश्वर स‍िंंह को 2005 मत मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के नियम के अनुरूप कोई भी प्रत्याशी मापदंडों को पूरा नहीं कर सके। इस स्थिति में द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करानी पड़ी। कुल मतों की संख्या 6552 रही। जिसमें वैध मत 5985 एवं अवैध मतों की संख्या 567 रही। वरीयता के मतों की गिनती के पांचवे राउंड में बबलू देव से पांच मत कम मिलने के कारण भाजपा प्रत्याशी चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए। वहीं छठे व अंतिम दौर के मतों की गिनती में महेश्वर स‍िंंह व राजद प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव को 217 मतों से हराकर विधान परिषद की कुर्सी पर दावेदारी पक्की कर ली। मतगणना के दौरान प्रेक्षक मयंक वरवड़े एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र पर मौजूद रहे व पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे।

    चरणवार मतोंं की स्थिति

    प्रथम चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1791 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1833, महेश्वर स‍िंंह- 2005

    द्वितीय चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1791 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1832, महेश्वर स‍िंंह- 2007

    तृतीय चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1794 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1835, महेश्वर स‍िंंह- 2007

    चतुर्थ चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1779 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1837, महेश्वर स‍िंंह- 2084

    पांचवें चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1879 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1884, महेश्वर स‍िंंह- 2084

    छठे चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-2139, महेश्वर स‍िंंह- 2356