Move to Jagran APP

East Champaran MLC Chunav Result 2022: मोतिहारी में निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को म‍िली जीत

Motihari MLC Chunav Result 2022 मोतिहारी में निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर स‍िंह चुनाव जीते राजद प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू देव को 217 मतोंं से हराया। प्रथम वरीयता के मतोंं से नहीं हुआ फैसला छठे वरीयता की गिनती में महेश्वर ने दर्ज की जीत।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 07 Apr 2022 05:39 PM (IST)Updated: Thu, 07 Apr 2022 08:47 PM (IST)
जीतने के बाद समर्थकों संग मतगणना केंद्र से बाहर निकलते पूर्व विधायक महेश्वर सिंह। फोटो-जागरण

मोतिहारी, जासं। बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार कोटे के लिए हुए चुनाव में कांटें की टक्कर में निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर स‍िंंह छठे वरीयता के मतों की गिनती में 217 मतों से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर राजद के पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव रहे। वहीं प्रथम वरीयता की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे एनडीए के प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता द्वितीय वरीयता की गिनती में दौड़ में पांचवे राउंड में बाहर हो गए। प्रथम वरीयता में मिले मतों में राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को 1791 मत, राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू गुप्ता को 1832 मत व महेश्वर स‍िंंह को 2005 मत मिले थे।

loksabha election banner

आयोग के नियम के अनुरूप कोई भी प्रत्याशी मापदंडों को पूरा नहीं कर सके। इस स्थिति में द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करानी पड़ी। कुल मतों की संख्या 6552 रही। जिसमें वैध मत 5985 एवं अवैध मतों की संख्या 567 रही। वरीयता के मतों की गिनती के पांचवे राउंड में बबलू देव से पांच मत कम मिलने के कारण भाजपा प्रत्याशी चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए। वहीं छठे व अंतिम दौर के मतों की गिनती में महेश्वर स‍िंंह व राजद प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव को 217 मतों से हराकर विधान परिषद की कुर्सी पर दावेदारी पक्की कर ली। मतगणना के दौरान प्रेक्षक मयंक वरवड़े एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र पर मौजूद रहे व पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे।

चरणवार मतोंं की स्थिति

प्रथम चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1791 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1833, महेश्वर स‍िंंह- 2005

द्वितीय चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1791 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1832, महेश्वर स‍िंंह- 2007

तृतीय चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1794 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1835, महेश्वर स‍िंंह- 2007

चतुर्थ चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1779 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1837, महेश्वर स‍िंंह- 2084

पांचवें चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता-1879 मत, राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-1884, महेश्वर स‍िंंह- 2084

छठे चरण : राजेश कुमार उर्फ बबलू देव-2139, महेश्वर स‍िंंह- 2356


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.