Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, मुजफ्फरपुर में घरों से बाहर निकले लोग

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 09:40 PM (IST)

    Earthquake in Bihar सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर में भी लोग भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के असर की कोई सूचना नहीं है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकले लोग।

    मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर में भी लोग भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के असर की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार बिहार में राजधानी पटना, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया व किशनगंज में भूंकप के झटके महसूस किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8 बजकर 49 मिनट 58 सेकेण्ड पर धरती कांपी। भूकंप का केंद्र सिक्किम - नेपाल बॉर्डर बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार और असम राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

    मुजफ्फरपुर में सड़कों पर आए लोग

     

    बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए, लेकिन जैसे ही लोगों को भूकंप की सूचना मिली सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मोहल्लों के चौराहों पर लोग जमा हो गए। लोगों ने बताया कि राजधानी पटना समेत जिन शहरों में भूकंप आई वहां से स्वजनों के फोन आने लगे। इसलिए हम भी बाहर निकल आएं।  

    comedy show banner
    comedy show banner