Indian Railway: कंफर्म टिकट नहीं मिला तो जुगाड़ का सहारा, Saptkranti में विजिलेंस छापे में सामने आया सच
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में पेंट्रीकार संचालक द्वारा अवैध यात्रा कराने का मामला फिर सामने आया है। एक यात्री ने वीडियो बनाकर शिकायत की है कि दिल्ली तक के सफर के लिए दो से तीन हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। पहले भी विजिलेंस ने कार्रवाई की थी पर स्थिति जस की तस है। रेल मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Indian Railway: भारतीय रेल की ओर से तमाम उपाय किए जाने के बाद भी बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की स्थिति सुधरी नहीं है। इस रूट की ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट हासिल करना जंग में जीत हासिल करने से कम नहीं है। ऐसे में लोग तरह-तरह के जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं।
दो से तीन हजार दे रहे
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लोग पेंट्रीकार संचालक से सेटिंग कर उसमें सफर कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उसमें मुफ्त में जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें दो से तीन हजार देने पड़ रहे हैं। यह सबकुछ सामने विजिलेंस के छापे के दौरान।
लखनऊ में रेलवे विजिलेंस के छापे
इस ट्रेन में अवैध सफर कराने का मामला कई बार पकड़ में आने के बाद भी सुधार नहीं। इतना ही नहीं लखनऊ में रेलवे के विजिलेंस द्वारा 40 से अधिक यात्रियों को इसी ट्रेन में अवैध सफर कराते पकड़ा गया, फिर भी गुरुवार को फिर एक यात्री द्वारा इसका वीडियो प्रसारित कर रेल मंत्री से शिकायत की है।
विजय शर्मा नामक यात्री ने चुपके से विडियो बनाकर पेंट्रीकार वालों का पोल खोला। बताया कि दिल्ली तक का सफर कराने के लिए यात्रियों से दो से तीन हजार रुपये की वसूल की जा रही। उन्होंने सोए हुए यात्री का विडियो बना कर रेल मंत्रालय और रेलवे अधिकारियों से शिकायत की। उसके बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
डीआरएम सोनपुर के अलावा डीआरएम दिल्ली एनआर, डीआरएम लखनऊ ने संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू की। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि पैंट्रीकार वाले शिकायत करने धमकाते भी दिया।
रेलमंत्री सात जुलाई को कर्पूरीग्राम स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
मुजफ्फरपुर : सात जुलाई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव फिर से समस्तीपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। रेल प्रशासन प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री सात जुलाई को दीघा ब्रिज से कर्पूरीग्राम के बीच विंडो ट्रेलिंग के जरिए रेलखंड का निरीक्षण करते पहुंचेंगे। कर्पूरीग्राम स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और अंडरपास निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।