Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व महा अभियान के दौरान सामने आई जमाबंदी पंजी की गड़बड़ी, मुजफ्फरपुर शिविर में जमकर हंगामा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:29 PM (IST)

    Muzaffarpur News जिला स्कूल के समीप हलका कार्यालय में शिविर का आयोजन शुरू होते ही रैयतों ने तरह-तरह की परेशानी दूर करने के लिए आवेदन दिया। इस दौरान जमाबंदी पंजी में गड़बड़ी की बात सामने आई। इसके बाद रैयतों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र राम से तीखी नोकझोंक के बाद वे वहां से निकल गए।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के हलका कार्यालय में हंगामा करते लोग। जागरण

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Rajasw Maha Abhiyan: राजस्व महा अभियान को लेकर जिला स्कूल के समीप हलका कार्यालय में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जमाबंदी पंजी में गड़बड़ी होने पर रैयतों ने जमकर हंगामा किया।

    राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र राम से खूब बहस और नोकझोंक हुई। मामला बिगड़ता देखकर वे चुनाव ड्यूटी में जाने की बात बोलकर वहां से निकल गए। इसके बाद रैयतों ने अंचल कर्मी से लेकर अधिकारियों पर जानबूझकर जमीन से संबंधित कागजात में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलमबाग रोड के उत्कर्ष कुमार ने बताया कि उनकी 17 डिसमिल जमीन को अंचल कर्मियों की गलती के कारण तीन डिसमिल कर दिया गया है। अब इसे सुधार कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। बिचौलिए पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं।

    नहीं देने पर सुधार नहीं होने की बात कही जा रही है। शिविर की जानकारी मिलने पर हलका कार्यालय में पहुंचे थे। यहां पर भी सुनवाई नहीं हुई। जब बताया कि उनकी पहले से 17 डिसमिल जमीन थी तो मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।

    उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें राजस्व कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। नाजीरपुर से शिवशंकर प्रसाद के स्वजन भी एक डिसमिल जमीन के कागजात में सुधार कराने पहुंचे थे। उनका काम भी नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले चार माह से दौड़ लगा रहे हैं।

    कर्मचारी कहता है आरओ से मिलें, आरओ कहते हैं सीओ से जाकर मिलिए। वहां जाने पर फिर आरओ और कर्मचारी के पास जाने को कहा जाता है। अब तक आठ हजार रुपये से अधिक कागजात बनवाने के नाम पर खर्च करा दिया गया, लेकिन काम नहीं हुआ।