Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja-2022:खुला पट, मां का दर्शन पाकर भक्त हुए निहाल, दिखा अनोखा दृश्य

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:26 PM (IST)

    Durga Puja-2022कहीं असुर वध करतीं माता का चलंत दृश्य दिखाया जा रहा तो कहीं ऐतिहासिक कलाकृति का पंडाल लोगों को रोमांचित कर रहा। देवी दुर्गा के दरबार का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बेतरतीब वाहन पार्किंग व लगाए गए ठेलों से भक्तों को जाम का करना पड़ा सामना।

    Hero Image
    शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर अघोरिया बाजार चौक स्थित पूजा पंडाल मे मां की प्रतिमा l फोटो- जागरण

    मुजफ्फरपुर, जासं। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर रविवार को पूजा पंडालों में देवी दुर्गा को नेत्र ज्योति मिलने के साथ ही उनके दरबार का पट खुल गया। जगह-जगह पूजा पंडालों में मां का दर्शन पाकर भक्त निहाल हुए जा रहे थे। भीड़ उमड़ती रही और जयकारे से वातावरण में भक्ति की खुशबू फैलती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पूर्व साविधि पूजा कर निमंत्रित बेल को पेड़ से तोड़कर डोली में रख लाया गया। फिर पत्रिका प्रवेश हुआ। शाम ढलते ही लोग मां के दर्शन के लिए शहर में निकल पड़े। सड़क किनारे मेले की दुकानें सज चुकीं हैं। पूजा पंडालों में एक से बढ़कर एक भव्य प्रतिमाएं लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं। कहीं असुर वध करतीं मां का चलंत दृश्य दिखाया जा रहा तो कहीं ऐतिहासिक कलाकृतियों का पंडाल लोगों को रोमांचित कर रहा है।

    इधर शहर की सड़कों पर बेतरतीब वाहन पार्किंग व जहां-तहां लगाए गए ठेले के कारण दर्शन के लिए निकले भक्तों को जाम का सामना भी करना पड़ा। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि रात्रि में अष्टमी तिथि होने के कारण निशा पूजा भी की गई। देवी मंदिर के पुजारी डा. धर्मेंद्र तिवारी व रामदयालु स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर के पुजारी पंडित रमेश मिश्र ने बताया कि नवरात्र में माता की विधि पूर्वक की गई आराधना अभिष्ट सिद्धि का फल देती है। कालरात्रि की उपासना से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम आसुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं।

     

    पंडालों में उमड़ पड़ा भक्तों का हुजूम

    सप्तमी की पूजा को लेकर देवी मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह पांच बजे जो श्रद्धालु मंदिररों में पहुंचने लगे जो देर रात तक जारी रहा। क्लब रोड स्थित देवी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की भी गई है। इसमें पुरुष व महिलाओं के अलग-अलग प्रवेश व निकासी का मार्ग निश्चित किया गया है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक, विभिन्न कैडेट्स तैनात थे। इधर, कच्ची सराय रोड स्थित मां बगलामुखी पीतांबरी सिद्धपीठ में भी भक्तों की काफी भीड़ रही। गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित जंगली और बीएमपी छह दुर्गा मंदिर, गन्नीपुर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, जेल परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर,बैरिया गोलंबर स्थित मातृ उपासना केंद्र, सहवाजपुर दुर्गा स्थान, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर सह महामाया स्थान, बैंक रोड स्थित मां वैष्णो ज्योति मंदिर, बड़ी कोठिया दुर्गा पूजा समित में पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ रही।

    पुष्पांजलि हुई, माता को भोग लगाया 

    जासं, मुजफ्फरपुर : हरिसभा दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव में सजकोहरे व गागर नींबू को काटकर बलि प्रदान की परंपरा निर्वाह हुआई। इसके बाद पुष्पांजलि हुई, फिर माता को भोग लगाया गया। संध्या समय महाआरती में समाज के लोग शामिल हुए। पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष गुहा ने कहा कि कमेटी के सदस्य पूरी तरह सक्रिय हैं।

    रंग-बिरंगे फूलों से मां का महाशृंगार

    मंगलवार की रात देवी मंदिरों में निशा पूजा की गई। कालीबाड़ी रोड स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में रात्रि 10 बजे से निशा पूजा शुरू हुई। रंग-बिरंगे फूलों से मां का महाशृंगार किया गया। इसके बाद माता को खीर, खिचड़ी, हलुवा, पूआ, फलों का भोग लगाया गया।