Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण में महिला के घर में घुसा शराबी, रुपये दिखाकर करने लगा गंदी हरकत

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 04:02 PM (IST)

    West Champaran crime बिहार के बगहा में एक शराबी ने महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास। रुपये का लालच देकर झांसे में लाना चाहा महिला ने शोर मचाकर कराई उसकी पिटाई। घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।

    Hero Image
    पश्‍चिम चंपारण के बगहा में दुष्‍कर्म का प्रयास। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बगहा , जासं। बिहार के बगहा में एक शराबी की चौंकाने वाली हरकत सामने आयी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में अकेली महिला को देख शराबी उसके घर में घुस गया। रुपये का लालच देकर दुष्कर्म के लिए झांसे में लेना चाह रहा था। महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और मनचले शराबी की जमकर धुनाई करवाई। यह घटना पश्चिम चंपारण के बगहा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला ने एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि थाना क्षेत्र के रामना गांव निवासी नरेश चौधरी शराब के नशे में घर में घुस गए । महिला का हाथ पकड़ कर कुछ रुपये देने लगे । दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे थे । महिला शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । लोगों ने नरेश चौधरी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

    विवाहिता को जान से मारने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

    नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के गौरीपुर मंझरिया गांव में एक विवाहिता को मारपीट के क्रम में जान से मारने का प्रयास किया गया है, जिसमें विवाहिता नजमा खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने पति फिरोज अंसारी को आरोपित की है । आरोप है कि उसके तीन बच्चे हैं । उसका पति फिरोज बराबर उसको प्रताड़ित कर पांच लाख रुपये मायके से मांगने का दबाव बनाता है । जब महिला ने मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट किया। इस क्रम में बच्चों के साथ सो रही विवाहिता के शरीर पर पति ने केरोसिन डालने लगा । जिसे देख उसकी सास शोर मचाने लगी। लोगों के आने के बाद उसकी जान बची। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।