Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देवर करता है Bad touch' शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला ने पति पर भी लगाए आरोप

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    Muzaffarpur news काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने नशेड़ी देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें देवर पर नशे की हालत में गलत हरकतें करने का आरोप लगाया है। उसका यह भी कहना है कि उसकी सास और पति भी उसका समर्थन नहीं करते हैं और प्रताड़ित करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इस खबर के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur crime: काजीमोहम्मदपुर थाने के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने नशेड़ी देवर पर बैडटच करने और अश्लील हरकत करने आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन महिलाएं पहुंची थाने

    बुधवार को एक महिला काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची। उसके साथ मायका पक्ष से आधा दर्जन के करीब महिलाएं थीं। उनका कहना था कि शादी के बाद से ही उसके देवर का व्यवहार अच्छा नहीं है। मौका पाकर वह गंदी हरकत करते रहता है। इधर इस तरह के मामले बढ़ गए हैं। नशे की हालत में वह बैड टच करता है। इसलिए आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जाए।

    पति और देवर नशे के आदी

    थाने पहुंची सभी महिलाओं को समझाकर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी वापस गईं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा कि उसका पति स्मैकियर है। देवर भी नशेड़ी है। पूरे दिन नशे में धुत रहता है।

    सास भी देती देवर का साथ

    आरोपित देवर नशे की हालत में बैड टच करता है। जब वह विरोध करती है तो अश्लील हरकत करने लगता है। सास उसे बचाने की जगह देवर का ही साथ देती है। सास और देवर एक साथ मिलकर तरह-तरह से मानसिक व शारीरिक यातनाएं देते हैं।

    पति नहीं करता किसी का विरोध

    आवेदन में महिला ने पति पर को भी आरोपित किया है। उसका कहना है कि इस विषम स्थिति में पति भी उसका साथ नहीं दे रहा है। वह देवर और सास के कृत्यों का का विरोध नहीं करता है। जब कभी वह बचाने का आग्रह करती है तो वह कुछ नहीं कहता। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    क्या है बैड टच

    बैड टच एक असहज करने वाली स्थिति है। जब कोई व्यक्ति आपको ऐसे तरीके से छूता है जो आपको प्रिय नहीं लगता है। यह स्थिति किसी भी उम्र के व्यक्ति के साथ हो सकता है। यूं तो यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन बच्चिचों, किशोरियों, युवतियों व महिलाओं के संदर्भ में कुछ अधिक ही संवेदनशील मामला है।

    ये हैं बैड टच के कुछ उदाहरण:

    • अनुचित स्पर्श: जब कोई व्यक्ति आपको ऐसे तरीके से छूता है जो आपके लिए अनुचित या असहज लगता है।
    • अवांछित स्पर्श: जब कोई व्यक्ति आपको छूता है बिना आपकी अनुमति के या आपकी इच्छा के विरुद्ध।यौन उत्पीड़न: जब कोई व्यक्ति यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर करता है।