Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में गंदगी देख भड़के डीआरएम, कर्मियों को लगी जमकर फटकार Muzaffarpur News

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 09:56 PM (IST)

    डीआरएम ने डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस का किया मुआयना। यात्रियों ने जनरल बोगी में सीट बढ़ाने की लगाई गुहार।

    ट्रेन में गंदगी देख भड़के डीआरएम, कर्मियों को लगी जमकर फटकार Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जनरल बोगी में सीट सीमित है और यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इससे जनरल में यात्रियों को बैठने व खड़ा होने की जगह नहीं मिल रही है। ट्रेन के पायदान पर लटक कर यात्री सफर कर रहे हैं। इससे उनका जीवन असुरक्षित हो गया है। जनरल बोगी की संख्या को बढ़ाने की जरुरत है। गुरुवार को डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों ने सोनपुर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता से बोगी बढ़ाने की गुहार लगाई। यात्री दिगपाल सिंह ने कहा कि बायो टॉयलेट जाम रहते हैं। बोगियों मे मोबाइल चार्जिंग काम नहीं करता है। पानी की किल्लत रहती है। इस ट्रेन में सफाई करने वाला कोई नहीं आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंट्रीकार में गंदगी देख भड़के डीआरएम

    डीआरएम डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में गंदगी और सभी वेंडरों को आराम फरमाते देखकर भड़क गए। इस पर मैनेजर को फटकार लगाई। इसके बाद बेहतर सफाई करने की चेतावनी दी।

    182 नंबर पर सूचना देने का आग्रह

    डीआरएम ने डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों से आरपीएफ के हेल्प लाइन 182 पर मदद लेने का आग्रह किया। यात्रियों ने अभियान को काफी सराहा। मौके पर एडीआरएम पीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम एके पांडेय, विद्युत अभियंता समन्वय केसी यादव, नितिन कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, संरक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह, जीएन पांडा, डीएन थ्री धर्मेन्द्र कुमार, आदित्य उज्जवल, कमांडेंट दीपक चतुवेर्दी आदि मौजूद थे।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप