Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी को फिर करना होगा लंबा इंतजार

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:17 AM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर में अजीबो-गरीब मामला समाने आया है। डीटीओ कार्यालय में पहले कार्ड हुआ खत्म कार्ड आया तो रिबन खत्म अब यहां पूरी तरह से प्रिंटिंग ठप है। यहां से डीएल बनवाने वालों की बढ़ेे परेशानी ।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में ड्राव‍िंंग लाइसेंस के ल‍िए करना होगा अभी और इंतजार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, जासं। ड्राइविंग लाइसेंस व आनरबुक के स्मार्ट कार्ड के लिए वाहन मालिकों को फिर लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कभी कार्ड खत्म हो रहा तो कभी रिबन। कुछ दिन पहले कार्ड खत्म होने की वजह से प्रिंटिंग का काम बंद रहा। अब जब कुछ कार्ड मिले तो प्रिंटिंग के लिए जरूरी रिबन खत्म हो गया है। इससे एक बार फिर ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी के लिए वाहन मालिकों को इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें पहले वन नेशन वन कार्ड की नई व्यवस्था लागू होने पर वाहन मालिकों को महीनों इंतजार करना पड़ता था। एनआइसी पर डाटा अपलोड करने के बाद कुछ राहत मिली थी, मगर एक बार फिर कार्ड खत्म होने की वजह से डीएल की प्रिंटिंग ठप हो गई है। सोमवार को पटना मुख्यालय द्वारा कुछ कार्ड उपलब्ध कराए गए तो उम्मीद जगी कि डीएल का इंतजार कर रहे वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, मगर अब प्रिंटिंग रिबन खत्म होने से एक बार फिर कार्ड की प्रिंटिंग ठप हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर-दिसंबर में आवेदन करने वाले अब तक डीएल से वंचित

    नवंबर-दिसंबर में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले वाहन मालिक अब तक ड्राइविंग लाइसेंस से वंचित हैं। इसकी वजह वन नेशन वन कार्ड के तहत बनने वाले कार्ड के लिए इस महीने का डाटा अब तक साइट पर अपलोड नहीं कराना बताया गया है।

    --ड्राइविंग लाइसेंस के लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है। कार्ड प्र‍िंट होने के बाद डाक से वाहन मालिकों के पते पर भेजा जा रहा है।- सुशील कुमार, डीटीओ

    ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति जख्मी

    मनियारी। ट्रेन से गिरकर अररिया निवासी संतोष कुमार (41) जख्मी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक वे पंजाब से अपने घर लौट रहे थे। इस क्रम में वे पटना पहुंचे और फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर घर के लिए आ रहे थे। इसी क्रम में मनियारी के निकट वे ट्रेन से गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें उठाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी संतोष कुमार के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।