कैबिनेट मंत्री के रूप में डा.शमीम अहमद ने ली शपथ, पूर्वी चंपारण में जश्न का माहौल
East Champaran News सुबह से समर्थकों और कार्यकर्ताओं का गांव में लगा हुजूम। गाजे-बाजे के साथ डा. शमीम अहमद के स्वागत की तैयारी। पैतृक गांव में स्वास्थ्य केंद्र की रखी थी नींव जो अब बना हब। 1990 के दशक से ही राजद से जुड़े रहे।
छौड़ादानो (पूर्वी चंपारण), जासं। डा.शमीम अहमद के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने की खबर आते ही पूरे क्षेत्र एवं जिला वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खैरवा स्थित उनके पैतृक आवास पर सुबह से ही समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम गाजे-बाजे के साथ अपने नेता के स्वागत के लिए प्रतीक्षा कर रहा है। छौड़ादानो प्रखंड एवं नरकटिया विधान सभा क्षेत्र के लिए यह पहला मौका है, जब किसी राजनेता को कैबिनेट मंत्री बनने का अवसर मिला है। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने राजद नेतृत्व को बधाई दी है।
पैतृक गांव में रखी स्वास्थ्य केंद्र की नींव, अब बन गया हब
डा. अहमद की शैक्षणिक योग्यता बीएससी एवं बीएएमएस है। इनके पिता डा.आबिद हुसैन भी एक मशहूर चिकित्सक थे। उनके छोटे भाई डा. शकील अहमद भी इसी पेशे से जुड़े हुए हैं। डा. अहमद अपने पैतृक गांव खैरवा में ही स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी, जो अब स्वास्थ्य का हब बन गया है। इसी बीच वो राजनीति से जुड़ गए। उनके बड़े भाई शबीर अहमद 1990 के दशक से ही राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े रहे।
सदन में क्षेत्र की समस्या उठाते रहते हैं
पहला विधानसभा चुनाव इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा, किंतु जीत दर्ज नहीं करा सके। लेकिन 18 हजार से अधिक मत लेकर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे। उसके बाद लगातार दो बार से राजद प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करने में कामयाब होते रहे हैं। वर्ष 1972 में जन्मे डा. अहमद विधायक के रूप में निरंतर सदन में क्षेत्र की ज्वलंत समस्या उठाते रहे हैं।
विधानसभा से पहली बार 2010 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे। जिसमें चुनाव हार गए थे। दूसरी बार राजद प्रत्याशी के रूप में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज किये हैं। नरकटिया विधानसभा सीट से उन्होंने महागठबंधन टिकट पर मैदान में उतरे और भाजपा जदयू के सझा उम्मीदवार यानि एनडीए नेता 2015 में संत सिंह कुशवाहा और 2020 पूर्व मंत्री श्यामबिहारी को पराजित किया था।
हलफनामा
खैरवा के गांव निवासी 50 वर्षीय डॉ. शमीम अहमद शैक्षणिक योग्यता बीएससी और और बीएमएस डिग्रीधारी हैं। पेशे से चिकित्सक हैं। किसान परिवार जन्में चिकित्सक पर आपराधिक मामला नहीं है।
हलफनामा के अनुसार स्वयं के पास
स्वयं: 48,94229
आवासीय भवन: 57,00,000,
व्यवसायीक भवन: 87,05,000
स्वयं: कृषि योग्य भूमि: 1,19,62,000
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।