Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Junction से कपरपुरा तक बनेगी डबल लाइन, मोतिहारी रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:39 PM (IST)

    Muzaffarpur Junction ट्रेनों की पार्किंग के लिए बनी 19 नंबर स्टेबलिंग लाइन को कपरपुरा तक बढ़ाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने मौके पर ही यह फैसला लिया। कपरपुरा से मोतिहारी तक डबल लाइन है लेकिन मुजफ्फरपुर तक नहीं। इसका मुख्य कारण संजय सिनेमा के पास एनएच पर पुल का अधूरा निर्माण है। इसलिए स्टेबलिंग लाइन को ही डबल करने का निर्णय लिया गया है ताकि ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो।

    Hero Image
    पूर्व मध्य रेल के पीसीपओएम को कपरपुरा तक स्टैब्लिंग लाइन विस्तार की जानकारी देते सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Junction के पश्चिम तरफ ट्रेनों की पार्किंग के लिए बने 19 नंबर स्टेबलिंग लाइन का कपरपुरा तक विस्तार किया जाएगा। रेल अधिकारियों की दूसरी विजिट के बाद यह फैसला आन द स्पाट लिया गया। दो साल पहले ट्रेनों के ठहराव को लेकर रामदयालु और कपरपुरा की तरफ दो स्टेबलिंग लाइनें बनाई हैं। दोनों लाइनों पर ट्रेनों का ठहराव किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपरपुरा से मोतिहारी तक डबल लाइन

    इसमें कपरपुरा के तरफ बनी 19 नंबर स्टेबलिंग लाइन का विस्तार कर कपरपुरा स्टेशन में मिला दिया जाएगा। कपरपुरा से मोतिहारी तक डबल लाइन हो चुका है। लेकिन कपरपुरा से मुजफ्फरपुर नहीं हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण संजय सिनेमा के आगे एनएच पर ब्रिज का निर्माण अधर में होना।

    दूर हो जाएगी डबल लाइन की समस्या

    ब्रिज बनने का प्रोजेक्ट पिछले दो साल से चल रहा है। लेकिन अभी तक दस प्रतिशत काम भी नहीं हो पाया है। इसको लेकर रेल अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि स्टेबलिंग लाइन को ही क्रास ओवर लगाकर कपरपुरा तक डबल कर दिया जाए। इससे डबल लाइन की समस्या दूर हो जाएगी।

    डीपीआर बना कर रिपोर्ट सौंपने को कहा

    भविष्य में जब ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा तब थर्ड लाइन उधर से निकाला जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, डीआरएम सोनपुर को लेकर पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। वहां से अधिकारियों को जल्द इसका डीपीआर बना कर रिपोर्ट सौंपने को कहा।

    डबल लाइन नहीं होने से कपरपुरा में फंसतीं ट्रेनें

    कपरपुरा से लेकर नरकटियागंज तक डबल लाइन हो गया, लेकिन एक ब्रिज के चलते कपरपुरा-मुजफ्फरपुर महज दो किलोमीटर तक डबल लाइन नहीं बनने से प्रतिदिन कपरपरा में ट्रेनें फंसती है। जबकि वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रुट को कनेक्ट कर रही।

    वंदे भारत जब आती, जाती है तो कपरपुरा के आगे मुजफ्फरपुर तक सिंगल लाइन होने के कारण गाड़ियों को रोक दी जाती है। इसमें डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस के साथ अन्य पैसेंजर ट्रेनें भी मारखाती है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर रेल अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि स्टैबलिंग लाइन को ही कपरपुरा तक डबल लाइन में तब्दील कर दिया जाए, इससे सारी जरूरतें पूरी हो जाएगी और ट्रेनें भी नहीं रुकेगी। अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन के एरिया अफसर रविशंकर महतो, यातायात निरीक्षक नवीन कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सहित रेलवे के अन्य उच्चाधिकारी शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner