उत्तर बिहार के पांच जिलों की Domestic Gas सप्लाई ठप, ट्रक चालक की मौत के बाद प्लांट में हड़ताल के कारण हुई यह स्थिति
Bihar News मुजफ्फरपुर के आइओसीएल गैस प्लांट से जुड़े ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद चालकों ने हड़ताल कर दी जिससे पांच जिलों में गैस सप्लाई बाधित हो गई। चालकों ने प्लांट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। अधिकारियों ने आपूर्ति सामान्य करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News : मधुबनी में एक ट्रक चालक की मौत के बाद बुधवार को आइओसीएल प्लांट से 100 ट्रकों की लोडिंग नहीं हुई। सभी ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए। चालकों के हड़ताल पर चले जाने से मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली की घरेलू गैस सप्लाई ठप हो गई।
सभी चालकों ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्लांट मैनेजर पर प्राथमिकी की मांग की है। गौरतलब है कि मधुबनी के बेनीपट्टी में राजनंदनी गैस एजेंसी पास 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आ जाने से ट्रक चालक नवीन कुमार की मौत हो गई थी। वे मंगलवार की रात इंडियन आयल बाटलिंग प्लांट से घरेलू गैस लेकर निकले थे।
पांच जिलों में गैस सप्लाई ठप
ट्रक चालक नवीन कुमार के मौत की जानकारी मिली तो शेरपुर गैस प्लांट के पास सभी ट्रक चालक इकट्ठा हुए और अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। उसके बाद यहां से करीब दो सौ चालक ट्रक से मधुबनी बेनीपट्टी राजनंदनी गैस एजेंसी पर पहुंच गए।
चालकों के हड़ताल पर चले जाने से मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली की घरेलू गैस सप्लाई ठप हो गई। वहीं जब इस बात की जानकारी प्लांट के कर्मियों को लगी तो एक कर्मी मधुबनी गैस एजेंसी पर गए।
प्लांट पर लगाया आरोप
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आइओसीएल एलपीजी बाटलिंग प्लांट शेरपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि चालकों की ओर से बिजली के तार नीचे होने की जानकारी देने पर प्लांट मैनेजर को कई बार बताया गया। करंट के डर से चालक जाना नहीं चाहते थे, लेकिन प्लांट से जबरदस्ती भेजा जाता है।
आइओसीएल के अधिकारियों के अनसुना करने के कारण ट्रक चालक की जान गई। ऐसे कई एजेंसी के पास बिजली के 11 हजार तार लटका हुआ है। एजेंसी वाले मिट्टी भरकर गोदाम ऊंचा कर लेते हैं और बिजली का पोल को ऊंचा नहीं कराते।
संयोग अच्छा था कि ट्रक में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हंगामा के बाद एजेंसी वालों की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। ट्रक के साथ चालक का भी इंश्योरेंस था। करीब 22 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा। जिस चालक का इंश्योरेंस नहीं होगा, उन सभी का ट्रांसपोर्टर इंश्योरेंस कराएंगे।
ट्रक चालकों की मुजफ्फरपुर में हड़ताल होने पर बरौनी से सभी जगहों पर गैस भेज दिया गया। किसी उपभोक्ता को गैस की कमी नहीं होने दी जाएगी। शाम को मुजफ्फरपुर से भी लोडिंग शुरू करा दी गई।
निशांत कुमार, प्लांट मैनेजर, आइओसीएल गैस प्लांट, शेरपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।