Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID-19 : सर्दी-खांसी शुरू हाेते ही मत हो जाएं परेशान, इन सावधानियों को अपनाना होगा बेहतर

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2020 07:58 AM (IST)

    COVID-19 अगर आपको सूखी खांसी व तेज बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। सरकारी व निजी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा मिल रही है।

    COVID-19 : सर्दी-खांसी शुरू हाेते ही मत हो जाएं परेशान, इन सावधानियों को अपनाना होगा बेहतर

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से पूरी तरह से सजग रहें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.चंदन कुमार ने बताया कि सभी तरह की सर्दी व खांसी का कोरोना कनेक्शन नहीं हो सकता है। अगर आपको सूखी खांसी व तेज बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। सरकारी व निजी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के निर्देश का करें पालन

    सरकार की ओर से जो भी निर्देश आ रहे उसका पालन करें। स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी हो तो चिकित्सक के पास जाकर भीड़ न लगाएं। भीड़-भाड़ इलाके में जाने व खुद भीड़ लगाने से परहेज करें। एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। किसी से हाथ मिलाने से बचें। कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य साफ करें। डॉ.चंदन ने कहा कि कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना व गले में खरास जैसी समस्या होती है। उसके बाद धीरे-धीरे निमोनिया हो जाता है। इससे मरीज की जान पर खतरा रहता है। ये बुजुर्ग, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज व गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। इसलिए बचाव करें।

    संक्रमित इलाके से आएं तो इन बातों पर दें ध्यान

    - अगर आप संक्रमित इलाके से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो कार्यालय, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं। एकांतवास करें।

    - सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें।

    - घर पर मेहमानों को न बुलाएं। अगर आप कई लोगों के साथ रहते हैं तो ज्यादा सतर्कता बरतें। अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ रखें।

    - 14 दिनों तक ऐसा करते रहें, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।  

    comedy show banner
    comedy show banner