Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं चली डीएमयू ट्रेन, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 05:07 PM (IST)

    नरकटियागंज से रक्सौल होकर सीतामढ़ी तक जाने वाली डीएमयू 75236 नहीं चलाए जाने से यात्रियों ने जंक्शन पर जमकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

    नहीं चली डीएमयू ट्रेन, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा

    मुजफ्फरपुर। नरकटियागंज से रक्सौल होकर सीतामढ़ी तक जाने वाली डीएमयू 75236 नहीं चलाए जाने से यात्रियों ने जंक्शन पर जमकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके साथ ही यात्रियों ने रेल अधिकारियों के खिलाफ स्टेशन पर नारेबाजी भी की। आक्रोश व्यक्त करने वालों में राजेश कुमार, सुशील कुमार, जावेद आलम, मनोज कुमार, संजय कुमार आदि ने आरोप लगाया कि डीएमयू सवारी गाड़ी प्रतिदिन सुबह 5:50 बजे खुलती है। रेल प्रशासन की मनमानी की वजह इसे दोपहर दो बजे तक बिना कारण रोक रखा गया था। दूर दराज से पहुंचे कई यात्रियों का कहना था कि सुबह स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन खुली ही नहीं। ऐसे में बिना खाना खाए दोपहर तक गर्मी में भूखे प्यासे परेशान होते रहे। यह पहली बार नहीं हुआ है। आए दिन रेल प्रशासन यात्रियों के असुविधा का कारण बनता है। लेकिन इस व्यवस्था में सुधार की पहल अब तक किसी अधिकारी ने नहीं की। बहरहाल ट्रेन के परिचालन नहीं होने से यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। कई ट्रेने चली विलंब से

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरकटियागंज गोरखपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलखंड में करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें व सवारी गाड़ियां विलंब से परिचालित हुई। इनमें कटरा कामख्या एक्सप्रेस करीब 4 घंटे, अंत्योदय एक्सप्रेस 6 घंटे, सत्याग्रह अप और डाउन 4 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से चली। वहीं 15215 एवं 16 चंपारण एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से परिचालित हुई। इससे यात्रियों के गमनागमन में काफी परेशानी का आलम रहा। 2 घंटे गुमटी रही बंद, आमजन बेहाल

    स्थानीय जंक्शन परिक्षेत्र में आरएमसी बोगी से ट्रैक पर पत्थर गिराने को लेकर करीब दो घंटे तक मुख्य रेलवे गुमटी बंद रहा। इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। वहीं गुमटी पार नहीं कर पाने को लेकर आमजन तपती धूप में पसीना टपकाते रहे। लोगों का निकलना तक मुश्किल रहा। दो घंटे बाद जब गुमटी खुली तक जाकर आवागमन सुचारू हुआ। हालांकि इस दौरान फंसे कई लोगों ने बताया कि महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाना था। लेकिन रेलवे द्वारा बिना सूचना के गुमटी को दो घंटे तक बंद रखा जाना काफी कष्टदायक रहा है। समस्तीपुर, परिचालन प्रबंधक, अमरेश कुमार ने बताया कि नन इंटरला¨कग का कार्य पूरा करने को लेकर 3:30 बजे तक ब्लाक लिया गया था। इससे रक्सौल रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। धीरे-धीरे रेल यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो रही है।