Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Diwali 2022: रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गया गांव-शहर, देखें मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की अनोखी तस्‍वीरें

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 10:40 PM (IST)

    Happy Diwali 2022 हर्षोल्लास और उमंग के साथ उत्तर बिहार में मनाई गई दीपावली। मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिले में लोगों ने घरों को दीपों और झालरों से सजाया। लक्ष्मी पूजन के बाद पटाखे फोड़े जा रहे थे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में शाम को सूरज ढलते ही लाइट और मिट्टी के दीयों से घर प्रकाशमय हो उठे। फोटो-जागरण

    मुजफ्फरपुर, जासं। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिम चंपारण में शाम को सूरज ढलते ही लाइट और मिट्टी के दीयों से घर प्रकाशमय हो उठे। अंधेरा दूर कर रोशनी की ओर जाने का संदेश देने वाला पर्व दिवाली धूम धाम से मनाया गया। बच्चों, महिलाओं से लेकर बड़ों ने एक-दूसरे को मिठाई व उपहार देकर शुभकामनाएं दी। घर से लेकर प्रतिष्ठान रोशनी से नहाए नजर आए। सुख-समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए लोगों ने घरों और दुकानों में लक्ष्मी और गणेश की विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमकर आतिशबाजी का दौर चला

    उत्तर बिहार के जिलों में अधिकतर घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी फुलझड़ियां मंत्रमुग्ध कर रही है। शुभ मुहूर्त के अनुसार लोगों ने शाम को लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की फिर प्रसाद का वितरण किया। मुजफ्फरपुर के बाजारों में शाम से ही रौनक दिखी। मुजफ्फरपुर सहित पूरा उत्तर बिहार रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गया है। जमकर आतिशबाजी का दौर चला।

    अयोध्या की तर्ज पर सीतामढ़ी में दिवाली

    एक लाख दीपों से माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को सजाया गया है। यहां भी अयोध्या की तरह ही दिवाली मनाई जा रही है। माता जानकी की जन्मस्थली पूरी तरह जगमग । रजतद्वार जानकी मंदिर से लेकर पुनौराधाम, जानकी प्रकट स्थल उर्विजा कुंड, जानकी की सहेली लक्ष्मणा नदी का घाट, पंथपाकड़ व माता जानकी से जुड़े सभी स्थलों पर स्थानीय लोग दीप जला रह हैं। रंगीन बल्बों, झालर व फूलों से रजत द्वार जानकी मंदिर, पुनौराधाम जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों को सजाया गया है।

    दीपावली के अवसर पर महावीरी झंडोत्सव का आयोजन

    सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा गांव स्थित विद्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर सोमवार को महावीरी झंडा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह -तरह के झूले के साथ ही मीना बाजार लगाया गया था। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के अलावा यमुना बराही, चांदपुरा ,कमलदह, मयवी, किशनपुर, गोवर्धन पुर, बखरी, कोआरी सहित दर्जनों गांवों के लोग जुटे थे।परंपरागत हथियारों से खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल दिखा कर लोगो को मनोरंजन किया।आयोजन कर्ता देव नारायण सिंह एवं अन्य कई बुजुर्गों ने बताया कि यहां महावीरी झंडा सौ वर्ष पूर्व से दीपावली के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि झंडे के आयोजन से इलाके में भक्तिमय वातावरण कायम रहता है।इस झंडे के रैन में स्थानीय गांव के अलावा पंचगछिया, हथिया टोला,वीरता टोला आदि पांच गांवों के झंडे का मिलान किया गया।विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बथनाहा पुलिस के साथ ही भारी संख्या में जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई थी। मौके पर पंचायत के मुखिया रमेश साह,पंसस रामबाबू सिंह,पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता ललित सिंह,वार्ड सदस्य संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

    दीपमालाओं से रोशन हुआ घर-आगंन

    मधुबनी। ज्योतिपर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना साविधि की। लोग खुशनुमा माहौल में नए कपड़ों में लक्ष्मी पूजा का अनुष्ठान पूरा कर मिठाइयां बांटते रहे। लोगों के घर दीपमाला और रंग-बिरंगे झालर की चकाचौंध से जगमगा उठा। दीप जलाने को लेकर लोगों में काफी उल्लास दिखा। बच्चे दीप जलाने के बाद आतिशबाजी में लगे रहे। घरों के आगे रंगोली आकर्षक का केन्द्र बना रहा। घर की महिलाएं तरह-तरह की मिठाई व व्यंजन बनाने में व्यस्त देखी गईं। शहर में प्रदूषण मुक्त दीपावली का नजारा भी देखने को मिला। लोगों ने अपने घरों पर केरोसिन के बजाय सरसों तेल, तील तेल के दीयें व मोमबत्ती को जलाने को तरजीह दिया। वहीं शहर के थाना चौक सहित कई जगहों पर माता काली की पूजा-अर्चना की गई। पूजा पंडालों व मंदिरों में भक्तों की आवाजाही लगी रही।

    मोतिहारी पुलिस ने महादलित बस्ती में मनाई दीपावली

    मोतिहारी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस ने संवेदनशील पुलिसिंग से जनसेवा की एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सोमवार को जिले के पचपकड़ी व पताही थानांतर्गत धांगड़टोली/महादलित बस्ती में दीपावली मनाई। इन दोनों जगहों पर सिकरहना के एसडीपीओ राजेश कुमार व पकड़ीदयाल के सुनील कुमार सिंह द्वारा लोगों को शराबबंदी की शपथ दिलाई गई। साथ उपस्थित जनसमूह को शराब के दूरगामी सामाजिक दुष्प्रभाव को बताते हुए इस दीपावली इस शराब रूपी अन्धेरे को प्रकाश रूपी जागरूकता एवं दृढ़निश्चय से दूर करने का प्रण दिलाया। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस के संकल्प "मैं नहीं, हम मनाए दीपावली" को साकार करते हुए दोनों एसडीपीओ द्वारा गरीबों के बीच मोमबत्ती, दीये व मिठाईयां भी बांटी गई। उनके साथ दीपावली की खुशियां साझा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उनसे शराबबंदी को लागू करने में पुलिस को मदद की अपील की गई।.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा योग्य निवासियों का नाम सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिलाधिकारी को भेजने की घोषणा की गई है ताकि सभी समाज की मुख्यधारा में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी सम्मिलित हो सकें। इस मौके पर पचपकड़ी थानाध्यक्ष अंजन कुमार और पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व इलाके के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।