Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime अजीबो-गरीब शिकायत लेकर पहुंची युवती, प्रेमी की हकीकत सुनकर पुलिस भी हैरान

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 11:23 PM (IST)

    पश्‍चिम चंपारण में एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के किया यौन शोषण गर्भवती होने के बाद करा दिया गर्भपात अब कर रहा शादी से इन्कार। पीड़िता की शिकायत के बाद प्रेमी समेत पांच लोग नामजद।

    Hero Image
    पश्‍चिम चंपारण के बगहा में युवती से यौन शोषण का मामला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पश्‍चिम चंपारण (बगहा), जासं। बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस के पास एक अजीबो गरीब मामला लेकर पहुंची युवती। बोली- प्यार के नाम पर धोखा मिला है। सेमरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ पंचगांवा निवासी चंदन कुमार ने शादी का प्रलोभन दे उसके साथ कई साल तक यौन शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

    प्रेमी की हकीकत सामने रखी। इस संबंध में युवती ने महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि चंदन कुमार पहले युवती से वादा किया कि वह उससे शादी करेगा । फिर उसका यौन शोषण किया। इस बीच जब वह गर्भवती हो गई इसकी जानकारी चंदन कुमार को दी । जिसके बाद चंदन ने उसका गर्भपात करा दिया कि जब तक शादी नहीं होती है तब-तक संतान नहीं होना चाहिए । इससे दोनों परिवार की बदनामी होगी। युवती को विश्वास में लेकर युवक ने उसका गर्भपात कर दिया । कुछ दिन के बाद जब युवती चंदन से शादी करने की बात कही तो वह शादी करने से इन्कार कर गया। बुधवार को युवती युवक के घर पहुंची और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी युवक के स्वजन को देते हुए बताई कि चंदन कुमार उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब शादी से इन्कार कर रहा है। इतना बात सुनने के बाद चंदन के स्वजन के द्वारा युवती के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया । मामले में महिला थाने के थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि युवती के बयान पर चंदन सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । अभी युवक घर छोड़ फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।