समस्तीपुर में धर्मपुर-मुसापुर सड़क का खस्ताहाल, बरसात को लेकर अभी से भयभीत हैं लोग
Samastipur news बरसात के पहले नहीं बना तो बड़ी आबादी होगी प्रभावित अभी से भयभीत हैं लोग ह क्षेत्र पहले पंचायत के तहत आता था लेकिन अब यह समस्तीपुर नग ...और पढ़ें

समस्तीपुर, जासं। शहर के ताजपुर रोड स्थित धर्मपुर चौक से मुसापुर होते हुए सोनवर्षा चौक की तरफ जाने वाली सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है। इस सड़क से पानी उतर जाने पर इस पर किसी तरह आवागमन प्रारंभ हो जाता है लेकिन अषाढ़ महीने के प्रारंभ होते ही इस सड़क पर चल पाना दूभर हो जाता है। पिछले दो वर्ष तो बरसात के समय में यह सड़क करीब-करीब बंद ही रहा है और मुसापुर और आस-पास के मोहल्ले के लोग या तो अपने घरों में कैद रहने के लिए विवश रहे हैं या फिर शहर में कहीं अन्यत्र किराए के मकान में जाने के लिए मजबूर हुए है। खासकर महिलाओं के लिए इस सड़क पर से चलना बहुत ही कठिन साबित होता रहा है।
शिक्षिका डा. अर्चना कुमारी ने कहा कि इस उबर-खाबर रोड पर तो वैसे भी चलना मुश्किल रहता है लेकिन बरसात में घुटने भर पानी में पैदल जाना जान जोखिम में डालने जैसा अनुभव ही होता है। इस सड़क का इस्तेमाल राजकीयकृत उच्च विद्यालय धर्मपुर तक पहुंचने के लिए भी छात्र-छात्रा करते हैं। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह क्षेत्र पहले पंचायत के तहत आता था लेकिन अब यह समस्तीपुर नगर निगम के तहत आता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर इस सड़क पर टूटे हुए ईंट,पत्थर डालकर गड्ढों को भरा जाता है लेकिन इससे यह सड़क और भी खतरनाक हो जाता है, खासकर बरसात में। सड़क के किनारे नाला भी नहीं है । बरसात में इस कारण जल निकासी भी संभव नहीं हो पाता है।
अगर बरसात के पहले सड़क और नाले का निर्माण संभव नहीं हो पाया- गृहिणी नंद कुमारी, कामिनी देवी और कई अन्य ने कहा- तो इस बार यह सड़क फिर से दुर्घटनाओं का कारण बनेगा। इस पर चलने वाले वाहनों ,खासकर दोपहिया वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित होगा। इस इलाके में रह रहे प्रो. डा. प्रभात कुमार व सेवानिवृत्त रेलकर्मी देवेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि वे समस्तीपुर जिलाधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा करते हैं जिससे कि उन्हें इस बरसात कुछ राहत मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।