गंगा दशहरा पर मुजफ्फरपुर में श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी
गंगा दशहरा पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंडक किनारे के घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाई और मां गंगा को याद किया। लोगों ने तरबूज खरबूज आम पंखा शरबत मटका दान किए। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए भोर से ही श्रद्धालु ही पहुंच गए। सुबह की आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इ

मुजफ्फरपुर । गंगा दशहरा पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंडक किनारे के घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाई और मां गंगा को याद किया। लोगों ने तरबूज, खरबूज, आम, पंखा, शरबत, मटका दान किए। बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए भोर से ही श्रद्धालु ही पहुंच गए। सुबह की आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुंडन, रुद्राभिषेक दिन भर चला। गरीबनाथ मंदिर के अलावा बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, महामाया स्थान, मां बगलामुखी मंदिर, फलहारीबाबा मठ, साहू पोखर महादेव मंदिर, आनंद भैरव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा टेके।
निर्जला एकादशी आज
शुक्रवार को निर्जला एकादशी मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना शुभ है। बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी महंत संजय ओझा ने कहा कि निर्जला एकादशी व्रत में पानी भी ग्रहण नहीं किया जाता है। इस दिन बिना जल पीए व्रत रखना शुभ माना जाता है। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि निर्जला एकादशी व्रत सभी तीर्थों में स्नान करने के समान होता है। इस व्रत को रखने से मनुष्य सभी पापों से मुक्ति पा जाता है। साहूपोखर पर मां गंगा की महाआरती में जुटे श्रद्धालु
गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा और शिव की आराधना की गई। इस दौरान साहूपोखर पर गंगा महाआरती की गई। पंडित नीरज झा, आचार्य अजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का षोडशोपचार पूजन कराया और भगवान शिव की आराधना कर धूप-दीप से आरती की गई। पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि आज ही के दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। राम के द्वारा रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर आज का दिवस मानव जाति के विशेष महत्व माना जाता है। शुद्धता और मुक्ति मां गंगा से मिलती है। इसी कामना को लेकर जगत कल्याण के लिए मां गंगा की पूजा की गई। इस दौरान पंडित राजेन्द्र झा, पंडित कौशल झा, पंडित वरूण पांडेय, प्रिसु मोदी, रंजन साहू, शुभम कृष्णा, मनीष सोनी, धीरज सिन्हा, रमण मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।