शिक्षकों में तालमेल का अभाव...होमवर्क की परंपरा नहीं... शौचालय में ताला, डीईओ ने प्रधानाध्यापिका से मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट स्कूल में वित्तीय अनियमितता और शिक्षकों के साथ विवाद के मामले सामने आए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने औचक निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियां पाईं जिनमें शिक्षक-प्रधानाध्यापक के बीच तालमेल का अभाव और वित्तीय अभिलेखों में अनियमितता शामिल है। डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है और बिंदुवार रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीबी कालेजिएट स्कूल में वित्तीय अनियमितता व शिक्षकों के साथ बार-बार विवाद के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी रीता से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिंदुवार जवाब मांगा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक सितंबर को स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। इस क्रम में कई गड़बड़ियां मिली हैं। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक में किसी तरह सामंजस्य नहीं है।
इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं एक-दो शिक्षक ने कहा कि शिक्षकों को ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर वर्ग संचालन एवं पठन-पाठन कार्य के लिए कहा जाता है। सेवानिवृत्त होने वाले प्रयोगशाला सहायक के कागजात को अनावश्यक रोका गया है।
शिक्षक राजेश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को अवकाश के लिए आवेदन दिया। इसी बात पर आक्रोशित हो गईं। उन्होनें टेबल पर रखा माइक मेरे सर पर चला दीं, मैं स्तब्ध रह गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को बुलाकर कर गिरफ्तार करा दिया गया।
जांच के क्रम में पाया गया कि वर्ग संचालन तालिका नहीं है। जुलाई माह की जांच परीक्षा वर्ग नौंवी एवं 10वीं विषय विज्ञान की व्यवहृत उत्तरपुस्तिका का सम्यक जांच कर मूल्यांकन नहीं किया गया है। जांच परीक्षा से संबंधित संधारित प्राप्तांक पंजी सत्यापित एवं पृष्ठांकित नहीं है।
सभी विषयों का प्राप्तांक पंजी में नहीं दर्शया गया है। प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के लिए पंजी में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर नहीं पाया गया। छात्र, छात्राओं को गृह कार्य नहीं दिया जाता है। विद्यालय शौचालय में ताला बंद पाया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक नहीं किया जाने की बात कहा गया है। विद्यालय का मुख्य रोकड़ बही जुलाई-2024 से अद्यतन नहीं, छात्रकोष, विकासकोष से संबंधित सहायक रोकड़ बही, नामांकन पंजी, नामांकित छात्र, छात्राओं का टी.सी. गार्ड फाईल, छात्र, छात्राओं से शुल्क में ली गयी राशि से संबंधित रसीद की विद्यालय प्रति, विद्यालय का अद्यतन पासबुक एवं खर्च किये गये राशि से संबंधित अभिश्रव का गार्ड फाइल नहीं दिया गया।
इस वजह से आय-व्यय से संबंधित राशि की जांच नहीं हो सकी। विद्यालय लिपिक द्वारा बताया गया कि सभी अभिलेख प्रभारी प्रधानाध्यापिका अपने पास रखती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को बिंदुवार रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।