Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पश्‍च‍िम चंपारण के दुर्घटना में घायल युवक की मौत, बाइक अनियंत्रित होने से हुआ था हादसा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 05:56 PM (IST)

    गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल। स्वजनों ने घायल प्रदीप राम को अस्पताल की बजाय घर लेकर चले आए और दो घंटे तक उसके होश में आने का इंतजार करते रहे।

    Hero Image
    बाइक अनियंत्रित होने से हुआ था हादसा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पश्‍च‍िम चंपारण (ठकराहा), जासं। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। ठकराहा थाना क्षेत्र के भतहवा निवासी प्रदीप राम रविवार को अपने चचेरे भाई अभिजीत राम के साथ यूपी के कुशीनगर से बाइक से लौट रहा था। वह भतहवा के पास पहुंचा था कि बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया। जिससे दोनों घायल हो गए। स्वजनों ने घायल प्रदीप राम को अस्पताल की बजाय घर लेकर चले आए और दो घंटे तक उसके होश में आने का इंतजार करते रहे। स्वजनों को लगा की चोट आंशिक है और अधिक शराब पीने की वजह से वह बेसुध है। नशा कम करने के लिए उसके ऊपर ठंडा पानी डालते रहे। लेकिन उसकी स्थिति और बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे यूपी के पडरौना लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोटें देख गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल पहले हुई थी शादी

    प्रदीप की शादी पांच साल पूर्व हुई थी। प्रदीप ही घर में बड़ा बेटा था । परिवार की तमाम जिम्मेदारियां उसके कंधे पर थी। वह इन दिनों बहुत खुश रहता था । लंबे समय के बाद पिता बनने की खुशियां उसके चेहरे पर झलक रही थी। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। दुनिया में आने से पहले ही बच्चे के सिर से पिता का साया छीन गया। घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे प्रभारी मुखिया विनोद यादव ने पीडि़त परिवार को ढ़ाढस बधाया।

    पिता व पुत्र के बीच जायदाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी

    चौतरवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत शरणार्थी कॉलोनी में पिता पुत्र के बीच जायदाद को लेकर हो रही पंचायती में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष ऐशवारी मल्लिक ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि शनिवार की शाम दरवाजे पर ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायती के क्रम में झड़प हो गई। जिसमें सूरज हालदार व पवन हालदार जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के सुरबाला देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी संख्या 172 /2022 दर्ज कराई है।जिसमें जख्मी सुरुज अविनाश मल्लिक ,लवली देवी,सूरज कुमार व पवन कुमार पर मारपीट का आरोप लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।